Home Badi Khabar T20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज भी गंवाया, टिम साउदी ने बतायी हार की बड़ी वजह

T20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज भी गंवाया, टिम साउदी ने बतायी हार की बड़ी वजह

0
T20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज भी गंवाया, टिम साउदी ने बतायी हार की बड़ी वजह

रांची : रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत के हाथों दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड इस सीरीज को हार गया. हाल ही में खत्म हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड की टीम के लिए पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका था, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया.

भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के पहले दोनों मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी का मानना है कि बेहद व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनकी टीम भारतीय हालात के अनुकूल ढल नहीं सकी. ऑस्ट्रेलिया से टी-20 विश्व कप फाइनल हारने के 24 घंटे से भी कम समय में न्यूजीलैंड टीम भारत पहुंच गयी थी.

Also Read: IND vs NZ: सीरीज फतह के बाद रोहित शर्मा ने दिए टीम में बदलाव के संकेत, कहा- जो नहीं खेले उनका टाइम आएगा

विश्व कप फाइनल के तीन दिन बाद तीन मैचों की श्रृंखला खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम पहले दोनों टी-20 मैच हार गयी. दूसरे मैच के बाद साउदी ने कहा कि टी-20 विश्व कप के बाद यह काफी व्यस्त कार्यक्रम था. हम हालात के अनुकूल ढल ही नहीं सके. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

साउदी ने कहा कि यहां भारी ओस गिरी थी और इसका असर दोनों टीमों पर पड़ा. हमेशा गीली गेंद से तो अभ्यास नहीं कर सकते तो यह कठिन था. भारत को जीत का श्रेय जाता है जिसने शुरुआती विकेट लेकर हम पर दबाव बना दिया. हमारे स्पिनर गेंद पर पकड़ नहीं बना सके.

Also Read: IND vs NZ: रोहित शर्मा ने 5 छक्के जड़कर बनाया कीर्तिमान, एक ही मैच में तोड़े कई रिकॉर्ड

कोलकाता में अगला मैच औपचारिकता का होगा लेकिन साउदी को उम्मीद है कि दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होने से पहले उनकी टीम जीत के साथ इस श्रृंखला का अंत करेगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version