चंद घंटों के दुनिया को टी20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन मिल जाएगा, जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को तो न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाया.
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले दोनों टीमों को खिताब का दावेदार नहीं माना जा रहा था, लेकिन लगातार शानदार प्रदर्शन से दोनों टीमों ने सबको चौंकाया.
Also Read: AUS vs NZ: फाइनल में स्कूल के दोस्त होंगे आमने-सामने, T20 WC में आज दिखेगा बचपन का याराना
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ही विजेता को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. गांगुली ने न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बता दिया है.
Also Read: AUS vs NZ T20 WC: आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से अब तक नहीं जीत पाया न्यूजीलैंड, देखें रिकॉर्ड
गांगुली ने अपना तर्क दिया और कहा, मौजूदा समय न्यूजीलैंड का है. ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है, लेकिन उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. गांगुली ने कहा, ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन टीम है, लेकिन न्यूजीलैंड के पास काफी योग्यता है, जो टीवी पर दिखाई देता है.
गांगुली ने कहा, न्यूजीलैंड ने कुछ ही दिन पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. यह छोटा देश है, लेकिन उसके पास काफी प्रतिभा है. इसलिए मुझे लगता है कि यह समय न्यूजीलैंड का है.