नितीश को स्क्वॉयर द वन नाम की एक खिलाड़ी मैनेजमेंट एजेंसी मैनेज करती थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नितीश ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किसी साथी खिलाड़ी की नई मैनेजमेंट टीम से करार कर लिया और चार साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, स्क्वॉयर द वन प्राइवेट लिमिटेड ने अरबिट्रेशन एंड कंसिलिएशन एक्ट की धारा 11(6) के तहत याचिका दायर की है. कंपनी द्वारा दाखिल इस याचिका में टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर पर मैनेजमेंट एग्रीमेंट का उल्लंघन और बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया गया है. दिल्ली हाई कोर्ट में यह मामला सोमवार, 28 जुलाई को सुनवाई के लिए लिस्टेड है.
कंपनी ने कहा डील दिलाई, रेड्डी बोले खुद हासिल की
पिछले तीन वर्षों से ‘स्क्वायर द वन’ नामक एजेंसी कथित तौर पर क्रिकेटर रेड्डी की मैदान के बाहर की व्यावसायिक जिम्मेदारियां संभाल रही थी. इस समय में रेड्डी ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर लोकप्रियता हासिल की. एजेंसी का आरोप है कि साझेदारी समाप्त होने के बावजूद उन्हें उनकी सेवाओं का भुगतान नहीं किया गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी ने रेड्डी को कई ब्रांड एंडोर्समेंट और कारोबारी डील्स दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे 90% मामले अदालत तक नहीं पहुंचते और निजी तौर पर सुलझा लिए जाते हैं. लेकिन रेड्डी का कहना है कि उन्होंने ये सभी सौदे खुद हासिल किए हैं और इसलिए किसी भुगतान की जरूरत नहीं है.
IPL से टीम इंडिया तक का सफर
आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के बाद 21 वर्षीय नितीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया. उन्होंने 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी पाँच टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया, जहाँ उन्होंने 298 रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट भी झटके. वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे और दूसरे व तीसरे मुकाबले में खेले. हालांकि, ट्रेनिंग के दौरान लगी घुटने की चोट की वजह से उन्हें अंतिम दो टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा. फिलहाल रेड्डी स्वदेश लौट चुके हैं और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:-
मैनचेस्टर में गिल-राहुल क्या जमे बॉल टैंपरिंग पर उतरे अंग्रेज, वीडियो सबूत से खुल गया सारा खेल, देखें वीडियो
WCL में भारत-पाक के बीच सेमीफाइनल हुआ तो, क्या शिखर धवन खेलेंगे? खुद गब्बर ने दिया जवाब
टूट गया ‘यूनिवर्स बॉस’ का रिकॉर्ड, क्रिस गेल को पीछे कर रोवमैन पॉवेल बढ़े आगे, फिर भी हार गया वेस्टइंडीज