टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन द्वारा होस्ट किए गए पॉडकास्ट ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ में बातचीत के दौरान जडेजा ने बताया कि उनके बचपन के कोच और दिग्गज मेंटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दोनों उनके करियर के लिए काफी अहम रहे हैं. जडेजा ने कहा. “मैंने 8-9 साल की उम्र में जामनगर के एक मैदान पर खेलना शुरू किया था, जिसका नाम है ‘क्रिकेट बंगला’. मेरे कोच आज भी उसी मैदान पर कोचिंग दे रहे हैं. वे बिहार से हैं और उनका नाम है महेंद्र सिंह चौहान. मैंने ये बात माही भाई को भी बताई है.”
रवींद्र जडेजा ने बताया कि चौहान (Mahendra Singh Chauhan), जो एक पूर्व पुलिस अधिकारी रहे हैं, उन्होंने उनकी फिटनेस और फील्डिंग की नींव रखी. जडेजा ने कहा, “वो पुलिस में थे और उनका मानना था कि एक खिलाड़ी की फिटनेस चरम पर होनी चाहिए. उनका मानना था कि बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी तो बाद में भी सीखी जा सकती है, लेकिन दौड़ना जरूरी है. मेरी फिटनेस और फील्डिंग की वजह ये है कि मैं जामनगर के आसपास 15-20 किलोमीटर दौड़ा करता था.”
जब अश्विन ने जडेजा से पूछा कि अगर उन्हें धोनी को एक शब्द में बताना हो तो वो क्या होगा, तो जडेजा बोले, “उन्हें एक शब्द में नहीं बताया जा सकता. वो सबसे ऊपर हैं.” जडेजा और अश्विन दोनों ने न सिर्फ टीम इंडिया के लिए बल्कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता के दौरान भी धोनी के नेतृत्व में अहम भूमिका निभाई थी.
बेशऊर पाकिस्तानी! कोई तमीज नहीं, मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी से किया ऐसा व्यवहार, देखें वीडियो
19वें जन्मदिन पर दो हार के बाद जीते डी गुकेश, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर जीते 3 अंक
मुंबई और सूर्यकुमार ने जिसे संवारा, KKR का वही स्टार अब चाहता है इंडियन टीम में मौका