विराट कोहली या रजत पाटीदार नहीं, आरसीबी के इस खिलाड़ी ने जड़ा सबसे लंबा छक्का, मैदान के बाहर गिरी गेंद, Video

IPL 2025: आरसीबी ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने बैटिंग स्क्वॉड को दो टीमों में बांट दिया. प्रत्येक टीम में चार बल्लेबाज थे, जिनमें से सभी को अधिकतम तीन मौके मिले.

By Anant Narayan Shukla | March 18, 2025 9:42 AM
an image

IPL 2025 का धूम धड़ाका वाला सीजन बस चार दिन बाद शुरू होने वाला है. सभी टीमों के लगभग सभी खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ चुके हैं और प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. हालांकि सभी फ्रेंचाइजियों में अपने लॉयल फैंस के लिए सबसे ज्यादा मेहनत आरसीबी ही करती दिखती है. रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने अपने खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र को दर्शकों के देखने के लिए अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया. इसी आयोजन के दौरान RCB के खिलाड़ियों ने छक्के मारने का कंपटीशन रखा. Royal Challengers Bengaluru.  

इस दौरान आरसीबी ने अपने बैटिंग स्क्वॉड को दो टीमों में बांट दिया. प्रत्येक टीम में चार बल्लेबाज थे, जिनमें से सभी को अधिकतम तीन मौके मिले. रोमारियो शेफर्ड ने तीन छक्के लगाए और बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों का खूब मनोरंजन हुआ. ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल की जोड़ी और विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा भी छक्का मारने की चुनौती में हिस्सा लेने वाले अन्य खिलाड़ियों में शामिल थे. इस दौरान विराट कोहली, कप्तान रजत पाटीदार और कोच दिनेश कार्तिक समेत तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे. RCB Unbox.  

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) आईपीएल 2025 से पहले बेंगलुरु में टीम के अनबॉक्स इवेंट के दौरान छक्के मारने की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) खिलाड़ियों में से एक थे. दो टीमों- टीम जितेश और टीम रजत ने छक्के मारने की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. लिविंगस्टोन और रोमारियो के कुछ शॉट तो सीमा से बाहर भी गए, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक उनके प्रदर्शन से आश्चर्यचकित रह गए. आरसीबी ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “ जिसे भी मिलती है वह रख लेगा (फाइंडर्स कीपर!) 2 सफेद गेंदें एमजी रोड और कब्बन पार्क में गिरी हैं. लड़कों ने सिक्स हिटिंग प्रतियोगिता में कोई दया नहीं दिखाई . इसे देखने के बाद यकीन करें!”. Romario Shepherd hits longest Six.

रोमारियो शेफर्ड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. आरसीबी आईपीएल में रोमारियो शेफर्ड की चौथी टीम है. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. कुल मिलाकर, इस ऑलराउंडर ने 10 आईपीएल मैच खेले हैं और 182.54 की स्ट्राइक-रेट से 115 रन बनाए हैं. उन्होंने इन 10 मैचों में चार विकेट भी लिए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. आरसीबी ने अब तक तीन बार- 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंचने के बावजूद आईपीएल खिताब नहीं जीता है. हालांकि इस बार आरसीबी ने अपने कप्तान के रूप में बदलाव करते हुए रजत पाटीदार को कमान सौंपी है. 

इसे भी पढ़ें: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, चौके-छक्के में डील कर दहलाया सारा मैदान, Video

इसे भी पढ़ें: न आप हमारी कहो, न मैं आपका जिक्र करूं! न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से ऐसा क्यों कहा?

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाज पर चला ICC का चाबुक, मैदान पर धक्का मुक्की करने पर लगा तगड़ा जुर्माना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version