On This Day: धोनी के एक छक्के से झूम उठा था भारत, लोग नहीं भूलते आज का दिन

ODI World Cup 2011: एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आज के ही दिन 14 साल पहले दूसरा वर्ल्ड कप नाम किया है. धोनी के साथ-साथ गौतम गंभीर ने भी शानदार प्रर्दशन किया है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 2, 2025 9:07 AM
feature

ODI World Cup 2011: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आज के ही दिन भारतीय टीम ने 14 साल पहले दूसरा वर्ल्ड अपने नाम किया था. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 2 अप्रैल 2011 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. इस दिन एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.

275 रनों का पीछा करते हुए जब टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर सस्ते में आउट हो गए. तब गौतम गंभीर और विराट कोहली ने पारी को संभाला. इसके बाद एमएस धोनी ने 91 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया. उनके विनिंग सिक्स ने क्रिकेट फैंस के दिलों में एक आइकॉनिक पल बना दिया.

महेला जयवर्धने के शतक के बावजूद श्रीलंका 274 तक पहुंचा

फाइनल मैच में श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. महेला जयवर्धने के शानदार 103 रन की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाए. भारत के लिए जहीर खान और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए थे.

गंभीर और धोनी की ऐतिहासिक साझेदारी

कोहली के आउट होने के बाद कप्तान एमएस धोनी खुद बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने गंभीर के साथ मिलकर 109 रनों की साझेदारी की और भारत को जीत की ओर अग्रसर किया. गंभीर 97 रन (122 गेंद) बनाकर थिसारा परेरा की गेंद पर बोल्ड हो गए, लेकिन तब तक भारत जीत के करीब पहुंच चुका था.

पूरे देश ने सड़कों पर मनाई दिवाली जैसी रात

एमएस धोनी ने कुलसेकरा की गेंद पर शानदार विनिंग सिक्सर लगाया था. 28 साल बाद भारत ने दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता लिया था. इस रात भारत में दिवाली मनाई गई थी, पूरे देश की सड़कों पर लोग जीत का जश्न मना रहे थे. भारत में इस जीत को दिवाली की तरह मनाया गया. सड़कों पर लोग झंडे लेकर नाच रहे थे, पटाखे फोड़ रहे थे. मुंबई से दिल्ली, कोलकाता से चेन्नई तक हर जगह भारत की जीत का जश्न मनाया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version