एक नहीं भारत के तीन दिग्गजों ने आज ही के दिन किया था टेस्ट डेब्यू, बदल दिया इंडियन क्रिकेट का नक्शा
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 20 जून का दिन बहुत बड़ा है. दरअसल, इसका कारण भारत के तीन दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली है. तीनों दिग्गज खिलाड़ी ने आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था.
By Saurav kumar | June 20, 2023 11:59 AM
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 20 जून का दिन बहुत बड़ा है. दरअसल, इसका कारण भारत के तीन दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली है. तीनों दिग्गज खिलाड़ी ने आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. भारतीय क्रिकेट का पूरा नक्शा बदलने का काम इन तीनों दिग्गजों ने किया था. ऐसे में आज हम आपको तीनों खिलाड़ियों के टेस्ट करियर के बारे में बताएंगे.
सौरव गांगुली
भारतीय टीम के स्टार कप्तान सौरव गांगुली ने आज ही के दिन 20 जून,1996 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था. टेस्ट डेब्यू के बाद से सौरव ने अपने करियर में कई कमाल की पारियां खेली. गांगुली को प्यार से दादा भी बोला जाता है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 113 मुकाबले खेले हैं. इनमें गांगुली ने 7212 रन बनाए हैं. टेस्ट में दादा ने 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाया है.
राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के वॉल माने जाने वाले और वर्तमान में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपना टेस्ट डेब्यू 20 जून 1996 को किया था. राहुल का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में कुल 164 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 13288 रन बनाए. टेस्ट में उनके बल्ले से 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए थे.
A day that marked the beginning of three stellar careers in the longest format of the game 👏🏻👏🏻
भारतीय टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 20 जून 2011 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था. विराट कोहली ने अभीतक अपने टेस्ट में 109 टेस्ट अभीतक खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 28 अर्धशतक लगाया है. विराट अभी भी इस फॉर्मेट में सक्रिय हैं. वह आए दिन इस फॉर्मेट में नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. ऐसे में फैंस को यही उम्मीद है कि वह इस फॉर्मेट से संन्यास से पहले वह कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ देंगे.