यह दिलचस्प किस्सा हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के शो ‘हू इज द बॉस’ शो के दौरान सामने आया. बुमराह इस शो में अपनी पत्नी के साथ शो में शिरकत करते नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में संजना ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ जसप्रीत ने एक बार कहा कि चलो भागकर शादी करते हैं. भागोगे तो, तुम रन-अप भी नहीं लेते, मेरे साथ क्या भागोगे?” यह किस्सा अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है.
फिलहाल बुमराह भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए अंग्रेज धरती पर हैं. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच में बुमराह ने शानदार गेंदाबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट झटके, हालांकि दूसरी पारी में वे कोई विकेट नहीं ले सके. उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है, और अगर उन्हें सही स्पोर्ट मिलता तो शायद भारत लीड्स टेस्ट में हार के नतीजे को बदल सकता था. भारतीय टीम प्रबंधन ने सीरीज की शुरुआत से ही साफ कर दिया था कि बुमराह केवल तीन टेस्ट खेलेंगे.
क्या दूसरा मैच खेलेंगे बुमराह?
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वो अगला मैच एजबेस्टन में खेलते हैं या नहीं. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी मजाक में संजना से बुमराह को सभी पांच टेस्ट खेलने के लिए मनाने की बात कही थी, लेकिन संजना के इस सवाल को बुमराह ने हंसते हुए टाल दिया था. पहले मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने मैच दर मैच इस पर निर्णय लेने की बात की थी, जबकि कोच गौतम गंभीर ने भी केवल 3 मैच खेलने की बात पर जोर दिया था. अब देखना होगा कि वे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा बनते हैं या नहीं.
जिसने ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया, ICC ने उसी पर चला दिया चाबुक, जानें क्या है मामला?
टी20I त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, बड़े-बड़े नाम गायब, 2026 विश्व कप की ऐसे हो रही तैयारी
विराट कोहली के पसंदीदा शॉट को उनसे भी उम्दा खेला! शाई होप के कवर ड्राइव पर फिदा दुनिया, देखें