इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes के घर चोरी मामले में एक गिरफ्तार, बाद में जमानत पर छूटा
Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर चोरी मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बाद में उस शख्स को कोर्ट ने जमानत दे दी है. स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर आम लोगों से कुछ अपील की है.
By AmleshNandan Sinha | November 1, 2024 11:34 PM
Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के घर में चोरी हुई है. वहां की पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि स्टोक्स के घर में चोरी की घटना के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. स्टोक्स ने बताया कि 17 अक्टूबर की शाम को नकाबपोश चोरों द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना के समय उनकी पत्नी और दो बच्चे उत्तर-पूर्वी इंग्लैंड के काउंटी डरहम में घर पर थे. डरहम पुलिस ने बताया कि चोरी के संदेह में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसे बाद में जमानत मिल गई है. जब यह घटना घटी तब स्टोक्स टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ पाकिस्तान के दौरे पर थे.
Ben Stokes: स्टोक्स का मेडल भी हुआ चोरी
बेन स्टोक्स ने कहा कि चोरी हुई वस्तुओं में एक पदक भी शामिल है, जो उन्हें 2020 के नए साल के सम्मान सूची में शामिल किए जाने के बाद मिला था. यह पदक उन्हें एक साल पहले इंग्लैंड को विश्व कप जीतने में मदद करने के लिए दिया गया था. अपने निजी एक्स अकाउंट पर इस चोरी का विवरण देते हुए स्टोक्स ने अपने घर से चुराई गई वस्तुओं की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें क्रिश्चियन डायर का हैंडबैग, इंग्लैंड क्रिकेट चिन्ह वाली एक सोने की अंगूठी और कंगन शामिल हैं. स्टोक्स ने अपने घर में चोरी के बारे में और भी काफी कुछ सोशल मीडिया पर लिखा.
Ben Stokes: स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
स्टोक्स ने लिखा, “इस अपराध की सबसे बुरी बात यह है कि यह उस समय किया गया जब मेरी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर में अकेले थे. शुक्र है कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि, यह बात समझ में आती है कि इस अनुभव का उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर असर पड़ा है. हम केवल यही सोच सकते हैं कि स्थिति कितनी बदतर हो सकती थी.” इंग्लैंड ने पाकिस्तान के घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवा दी है. पहले मैच में पारी से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार दो टेस्ट मुकाबले जीते.