वीरेंद्र सहवाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा, “पाकिस्तान ने उस समय युद्ध चुना जब उसके पास चुप रहने का विकल्प था. उन्होंने अपने आतंकी ठिकानों को बचाने के लिए हालात को और बिगाड़ा है, जो उनके बारे में बहुत कुछ कहता है. हमारी सेनाएं सबसे उपयुक्त तरीके से जवाब देंगी- ऐसा जवाब जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा.”
पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने भी इस स्थिति पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमारे बहादुर जवानों को सलाम, जिन्होंने सीमाओं की सुरक्षा करते हुए जम्मू में ड्रोन हमले को रोका. भारत मजबूती से खड़ा है. जय हिंद!”
हरभजन सिंह ने भी भारतीय सेना के शौर्य पर भरोसा जताते हुए लिखा, जय भारत . जय जवान . हर हर महादेव”
वहीं भारत के पूर्व गेंदबाज ने भी इस मौके पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान कितना दुष्ट देश है. भारत उन्हें अच्छा सबक सिखाएगा.
वहीं गुरुवार को रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने सटवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया जैसे इलाकों को निशाना बनाते हुए आठ मिसाइलें दागीं. इन सभी मिसाइलों को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं, जहां भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को इंटरसेप्ट किया. इसी तरह राजस्थान के जैसलमेर में भी ऐसे ड्रोन रोके गए, जहां लोगों ने आसमान में तेज़ रोशनी और विस्फोट की आवाज़ें देखीं और सुनीं. सावधानी के तौर पर कई इलाकों में ब्लैकआउट लागू किया गया, जिनमें राजस्थान का बीकानेर, पंजाब के जलंधर और अमृतसर, और जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, और जम्मू शामिल हैं.
अंबाती रायडू को 7 घंटे में 29 हजार लोगों की लताड़, भारत-पाक तनाव के बीच ट्वीट से बुरे फंसे
भारत के हमलों से डर, PSL लेकर भागा पाकिस्तान, इस देश में होगा आयोजन’
India Pakistan War: ‘शुक्रवार को IPL मैच खेला जाएगा’ अरुण धूमल ने दी फैंस को खुशखबरी