‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ का होगा आयोजन, जानें कब-कहां और किसके बीच खेला जाएगा मुकाबला
Operation Sindoor Cup: ‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ भारतीय सेना के शौर्य और सफलता का प्रतीक है, जिसे खेल के माध्यम से मनाया जा रहा है. यह कप पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर भारतीय कार्रवाई की सफलता को समर्पित है. 29 जून को कानपुर के ग्रीन पार्क में सेना इलेवन और संसद इलेवन के बीच यह मैच खेला जाएगा.
By Anant Narayan Shukla | June 29, 2025 7:03 AM
Operation Sindoor Cup: भारतीय सेना के शौर्य और गौरव में चार चांद लगाते हुए खेल की दुनिया में इसे शामिल किया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े सैन्य तनाव के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था. पाकिस्तान की ओर से इस संघर्ष को बढ़ाने के बाद इंडियन आर्मी ने पाक सेना के मिलिट्री बेसों पर भी हमला किया. अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ का आयोजन किया जा रहा है. यह ट्रॉफी सेना इलेवन और संसद इलेवन के बीच खेले जाने वाले मैच की प्रतीक है, इसे शनिवार को लॉन्च किया गया. यह मुकाबला 29 जून को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
सेना इलेवन और संसद इलेवन के बीच आयोजित इस की मैच ट्रॉफी में एक क्रिकेट बैट, ब्रह्मोस मिसाइल और राफेल जेट को दर्शाया गया है. सेना इलेवन में सेना के अधिकारी, पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे. वहीं, संसद इलेवन में सांसद और विधायक खेलेंगे. सेना इलेवन की कप्तानी ब्रिगेडियर समरुल हसन करेंगे, जबकि संसद इलेवन की अगुवाई सांसद मनोज तिवारी करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने ANI से कहा, “कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर कप का आयोजन किया जा रहा है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और ट्रॉफी का अनावरण किया गया है, जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल, राफेल और क्रिकेट बैट शामिल हैं. हम सशस्त्र बलों को उनके साहस और प्रयासों के लिए बधाई देना चाहते हैं और दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि जब देश की एकता और अखंडता की बात आती है, तो पूरा देश एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देता है.”
यह ऑपरेशन भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ चलाया गया था. सांसद ने आगे कहा, “सेना इलेवन में सेना के अधिकारी, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी खेलेंगे, जबकि संसद इलेवन में सांसद और विधायक शामिल होंगे.”
कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा, “यह मैच एक नेक मकसद के लिए है. हमारी सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साहस का परिचय दिया और पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इस जश्न में शामिल हों. सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.”
क्या हुआ था ऑपरेशन सिंदूर में?
ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया था, जो 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर निशाना साधते हुए स्ट्राइक की, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया.