‘पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पूरी तरह बंद करो’; पूर्व क्रिकेटर, विराट कोहली भी पहलगाम हमले को लेकर आक्रोशित
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहल्गाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने इस घटना के बाद कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ कभी क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. विराट कोहली ने भी हमले पर गहरा रोष जताते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. Virat Kohli and Shreevats Goswami Reaction on Terror Attack.
By Anant Narayan Shukla | April 23, 2025 12:13 PM
Pahalgam Terror Attack Virat Kohli and Shreevats GoswamiReaction: मंगलवार को कश्मीर के पहल्गाम के बैसारन घास के मैदान में हुए इस हमले में कम से कम 26 लोग की मौत हो गई. इनमें से ज्यादातर लोग पर्यटक थे. यह कश्मीर में हाल के वर्षों का सबसे भयानक आतंकी हमला बताया जा रहा है. इस घटना के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ कभी क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. श्रीवत्स गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट में लिखा, “यही तो मैं हमेशा कहता हूं. पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. अभी नहीं. कभी नहीं.” गोस्वामी के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य विराट कोहली ने भी इस पर आवाज उठाई है. उन्होंने इस पर रोष जताते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.
गोस्वामी की पोस्ट में गुस्सा बिल्कुल साफ नजर आया. उन्होंने आगे लिखा, “जब बीसीसीआई और सरकार ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न भेजने का फैसला लिया, तब कुछ लोगों ने यह कहने की हिम्मत की कि ‘खेल को राजनीति से ऊपर होना चाहिए.’ सच में? क्योंकि जहां मैं खड़ा हूं, वहां से तो यह दिखता है कि निर्दोष भारतीयों की हत्या करना उनका राष्ट्रीय खेल बन गया है. अगर वो ऐसा खेलते हैं, तो हमें भी उसी भाषा में जवाब देना होगा जिसे वो समझते हैं. बल्ले और गेंद से नहीं, बल्कि संकल्प से, गरिमा से और जीरो टॉलरेंस के साथ. मैं आक्रोशित हूं. मैं टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं.
गोस्वामी ने आगे लिखा, “कुछ महीने पहले ही मैं लीजेंड्स लीग के लिए कश्मीर में था. पहल्गाम की गलियों से गुजरा, वहां के लोगों से मिला, उनकी आंखों में लौटती उम्मीद को देखा. लगा जैसे अमन लौट आया है. और अब… फिर से ये खूनखराबा. यह अंदर कुछ तोड़ देता है. ये सवाल खड़ा करता है कि हमसे कितनी बार उम्मीद की जाएगी कि हम चुप रहें, ‘स्पोर्टिंग’ बने रहें, जबकि हमारे लोग मारे जा रहे हैं. अब और नहीं. इस बार नहीं.”
वहीं विराट कोहली ने भी इस घटना को हृदय विदारक बताया साथ ही दोषियों को सख्त सजा की मांग की. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “पहलगाम में मासूम लोगों पर हुए जघन्य हमले से मैं बहुत दुखी हूं, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना हैं, उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय की कामना करता हूं.”
विराट के अलावा भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल समेत लगभग सभी खिलाड़ियों ने इस क्रूर और हृदय विदारक घटना पर अपना रोष व्यक्त किया है. इस घटना के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब में थे. उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है, वे तुरंत ही भारत लौट आए हैं. उनके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ही ऐक्शन में आ गए हैं. वे कल रात में ही कश्मीर निकल गए थे.