PAK vs AUS: पाकिस्तान ने बिना कप्तानों वाली टीम का किया ऐलान, बाबर आजम की वापसी
PAK vs AUS: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा की है. पाकिस्तान को दोनों देशों में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किए गए हैं.
By AmleshNandan Sinha | October 27, 2024 5:10 PM
PAK vs AUS: इंग्लैंड पर शानदार टेस्ट सीरीज जीत के बाद पाकिस्तान की टीम अब ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दोनों देशों के दौरे के लिए दो टीमों का ऐलान किया है. पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को ऑस्ट्रेलिया में व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. इन तीनों को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए बाहर रखा गया था. टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि फखर जमान और शादाब खान जैसे सीनियर खिलाड़ी चयन से चूक गए हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि टीमों की घोषणा बिना किसी कप्तान के की गई है.
PAK vs AUS: फखर जमान पर चल रही है जांच
पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए वन-डे और टी20 टीम की घोषणा की है. फखर जमान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की जांच का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने चयनकर्ताओं द्वारा इंग्लैंड टेस्ट के लिए उन्हें बाहर किए जाने से पहले बाबर आजम के समर्थन में ट्वीट किया था. ऐसा माना जा रहा है कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी रविवार को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीमित ओवरों के प्रारूप के लिए नए कप्तानों की घोषणा करेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा को सीमित ओवरों की टीम का नया कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है.
कुछ साहसिक कदम उठाते हुए चयनकर्ताओं ने जिम्बाब्वे में एकदिवसीय और टी-20 सीरीज में नये खिलाड़ियों को परखने का निर्णय लिया है. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों में सभी मुख्य खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बाबर, शाहीन और नसीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे, इन्हें जिम्बाब्वे के दौरे से बाहर रखा गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरा 4 से 18 नवंबर तक चलेगा. जबकि पाकिस्तानी टीम को जिम्बाब्वे के बुलावायो में तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक खेलनी है. पाकिस्तान दिसंबर-जनवरी में तीन एकदिवसीय, तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी करेगा.
🚨 Announcing Pakistan's squads for the Australia and Zimbabwe tours 🚨