पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने इससे पहले करियर की सर्वश्रेष्ठ 56 रन की पारी खेली जिससे मेजबान टीम ने सात विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया. शादाब खान ने 48 जबकि हसन नवाज ने 44 रन का योगदान दिया.
वहीं सलमान ने मोहम्मद हारिस (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 जबकि हसन नवाज के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी भी की. अंतिम ओवरों में शादाब और फहीम अशरफ (नाबाद 11) ने सातवें विकेट के लिए सिर्फ 22 गेंद में 50 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं बांग्लादेश की ओर से शरीफुल इस्लाम ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए.
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम हसन अली और शादाब खान (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने ढह गई. जाकिर अली (36) और सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन (31) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. कप्तान लिटन दास की 48 रन की पारी के बावजूद 19.2 ओवर में 164 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 37 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढत बना ली.
हसन अली का रिकॉर्ड प्रदर्शन
हसन अली ने बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेले गए टी20 मुकाबले में दमदार वापसी करते हुए महज 3.2 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके. यह प्रदर्शन उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ है. लंबे समय बाद टीम में लौटे हसन ने न सिर्फ मैच का रुख मोड़ा बल्कि पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 65 विकेट के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने मोहम्मद हफीज (61 विकेट) को पीछे छोड़ा. इस मैच में पांच विकेट लेकर वह पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनेशनल में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज बने हैं.
पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के नए कोच माइक हेसन के मार्गदर्शन में यह पहली सीरीज है. अब इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच शुक्रवार, 30 मई को खेला जाएगा.
RCB vs PBKS में जो जीता फाइनल में, जानें अहम मुकाबले में पिच का मिजाज और दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर को भारतीय टेस्ट टीम में जगह क्यों नहीं मिली? कोच गंभीर का हैरान करने वाला रिएक्शन
बांग्लादेश-द. अफ्रीकी खिलाड़ी मैदान पर ही भिड़े, गला पकड़ा हेलमेट खींचा, वायरल हुआ वीडियो