बाबर आजम का फॉर्म लगातार गिरता गया है और इसके साथ ही वह कप्तानी से भी बार-बार बाहर होते रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया. हालांकि, सिर्फ एक सीरीज के बाद बाबर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फिर से व्हाइट-बॉल कप्तान बना दिया गया. वर्ल्ड कप के बाद बाबर ने फिर से कप्तानी छोड़ दी, यह एक साल में उनका दूसरा इस्तीफा था. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान को इस साल अपने घर में ट्राई नेशन सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज गंवाई.
PSL 2025 का बदला शेड्यूल
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के बाद पीसीबी को अपने प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट (पाकिस्तान सुपर लीग) के कार्यक्रम को संशोधित करना पड़ा. इसका फाइनल अब 25 मई को खेला जायेगा. पीएसएल की तारीखों के आगे बढ़ने के बाद इस टी20 श्रृंखला के आयोजन पर संदेह था. बांग्लादेश अभी यूएई के दौरे पर है. टीम को बुधवार को तीसरा और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है.
पाक-बांग्लादेश शेड्यूल अभी तय नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दुबई में मंगलवार को बांग्लादेश के अपने समकक्ष से मुलाकात की जिसके बाद कार्यक्रम में संशोधन किया गया. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर पहले से तय पांच की जगह तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी. लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम इस महीने तीनों मैचों की मेजबानी करेगा. इन मैचों की तारीख हालांकि अभी तय नहीं की गई हैं. पिछले महीने दोनों देशों ने 25 मई से तीन जून तक पांच टी20 मैच खेलने पर सहमति जताई थी, जिसमें से पहले दो मैच फैसलाबाद में खेले जाने थे. इसके साथ ही यह माइक हेसन की पाकिस्तान टीम के साथ पहली सीरीज होगी, जो माइक हेसन के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल की शुरुआत का संकेत है.
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, साइम अय्यूब.
सौतेला व्यवहार! 9 मैचों के लिए IPL 2025 में हुआ बदलाव, भड़की KKR ने लिख डाली चिट्ठी
43 की उम्र में एमएस धोनी ने रचा इतिहास, रोहित, विराट और SKY के ग्रुप में हुए शामिल
IPL 2025 के बीच शुरू हो रही नई लीग, सुरेश रैना, हर्षल गिब्स और दिलशान जैसे दिग्गज होंगे शामिल