PAK vs BAN: पाक टीम का मैच देख PCB चीफ का सामने आया गजब का बयान, कहा- ‘हम अपनी समस्या…’
PAK vs BAN: पाकिस्तान टीम अभी बांग्लादेश के साथ अपनी सरजमीं पर सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किया है. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की काफी आलोचना हो रही है.
By Vaibhaw Vikram | August 27, 2024 2:06 PM
PAK vs BAN: पाकिस्तान टीम अभी बांग्लादेश के साथ अपनी सरजमीं पर सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किया है. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की काफी आलोचना हो रही है. जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी समस्याएं ठीक तो करना चाहते हैं, लेकिन जब हम हल देखते तो कुछ ठोस नहीं मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच को 110 विकेट से अपने नाम किया था.
सोमवार को एपी के हवाले से पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, ‘यह बहुत निराशाजनक था. दिक्कत यह है कि सिलेक्शन कमेटी के पास हाई क्वालिटी वाले रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के लिए कोई पुल नहीं है.’ अपनी दिक्कतों के बारे में आगे बात करते हुए मोहसिन नकवी ने कहा, ‘हम अपनी समस्या को ठीक करना चाहते हैं, लेकिन जब उन्हें हल करने की तरफ देखते हैं, तो हमारे पास कोई ठोस डेटा या खिलाड़ियों का पुल नहीं है जिससे हम आकर्षित हो सके.’
PAK vs BAN: पाकिस्तान टीम सुधारने का नहीं ले रही नाम
जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि पाकिस्तान टीम काफी समय से अपने अनफॉर्म के कारण परेशान चल रही है. साल 2023 में भी खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान टीम खराब हाल में नजर आई थी. अब भी टीम में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिले हैं. वहीं बात करें इस साल हुए टी20 विश्व कप 2024 की तो, टीम ने उसमें भी खराब प्रदर्शन किया था. मुकाबले में पाकिस्तान टीम को भारत और अमेरिका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी और इस हार के साथ ही पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी और अपनी जगह टॉप-8 में नहीं बना सकी थी. लगातार पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन पीसीबी के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. पाकिस्तान ने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में हार झेली. टीम ने यह टेस्ट शान मसूद की कप्तानी में गंवाया है.
क्रिकेट में पाकिस्तान का जनक कौन है? अब्दुल हफीज कारदार को पाकिस्तान क्रिकेट का जनक भी कहा जाता है. उन्हें पाकिस्तान बोर्ड ऑफ कंट्रोल और सेलेक्टर्स का चेयरमैन भी बना दिया गया.
पाकिस्तान का नंबर 1 गेंदबाज कौन है?
मोहम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक तेज गेंदबाज है. वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी खुलती है और 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे नियमित रूप से गेंदबाजी करते हैं.
दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज कौन है?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गिनती आज दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती है.