कॉनवे ने 191 गेंद पर बनाये 122 रन
डेवोन कॉनवे ने 191 गेंदों का सामना करके 122 रन बनाये जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल है. पाकिस्तान की तरफ से सलमान ने 55 रन देकर तीन जबकि तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 44 रन देकर दो विकेट लिए हैं. टीम में शामिल एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद ने 101 रन देकर एक विकेट लिया है. न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद कॉनवे ने अपने सलामी जोड़ीदार टॉम लाथम (71) के साथ पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की. यह लगातार दूसरा मैच है जबकि उन्होंने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभायी.
पहले सत्र में न्यूजीलैंड का दबदबा
कॉनवे ने इसके बाद पूर्व कप्तान केन विलियमसन (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. पाकिस्तान को विकेट में कुछ घास होने के बावजूद पहले सत्र में एक भी सफलता नहीं मिली. नसीम शाह ने लंच के बाद लाथम को पगबाधा आउट किया. पाकिस्तान ने पिच को देखते हुए अपनी अंतिम एकादश में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद को रखा है. उसके तेज गेंदबाज हालांकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर प्रभाव नहीं छोड़ पाये जिन्होंने पहले सत्र में अपनी टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 119 रन तक पहुंचाया था.
Also Read: कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 138 के लक्ष्य पर पाक ने क्यों की पारी घोषित, बाबर आजम ने किया खुलासा
लंच के बाद कॉनवे ने पूरा किया शतक
कॉनवे ने लंच के बाद 156 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने चाय के विश्राम के बाद बदलाव के तौर पर सलमान को गेंद थमाई जिन्होंने कॉनवे को विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच कराया. सलमान ने इसके बाद हेनरी निकोल्स (26) और डेरिल मिशेल (तीन) को भी पवेलियन भेजा जबकि इस बीच नसीम शाह ने विलियमसन को विकेट के पीछे कैच कराया, जिन्होंने ड्रॉ रहे पहले टेस्ट मैच में नाबाद 200 रन बनाए थे.
टॉम ब्लंडेल और ईश सोढ़ी क्रीज पर
अबरार ने माइकल ब्रेसवेल को पगबाधा आउट करके उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया. स्टंप उखड़ने के समय टॉम ब्लंडेल 30 और पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर 65 रन बनाने वाले ईश सोढ़ी 11 रन पर खेल रहे थे. इन दोनों ने अंतिम 10 ओवर में टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था.