भारत-पाक मैच से पहले पीसीबी पहुंचा ICC, इस हरकत की करी शिकायत, पूछा ऐसे कैसे हो गया

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले से पहले, जब दोनों टीमें गद्दाफी स्टेडियम में लाइनअप कर रही थीं, तो इंग्लैंड के राष्ट्रगान "गॉड सेव द किंग/क्वीन" की जगह कुछ सेकंड तक भारतीय राष्ट्रगान बजा दिया गया. इस घटना ने दर्शकों को हैरान कर दिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को नाराज कर दिया. पीसीबी ICC के पास शिकायत लेकर पहुंचा है.

By Anant Narayan Shukla | February 23, 2025 11:47 AM
an image

Champions Trophy 2025: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच से पहले एक सेकंड के लिये भारत का राष्ट्रगीत बजने से तमतमाये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को दोषी ठहराते हुए सफाई मांगी है. मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें जब राष्ट्रगीत के लिये कतारबद्ध थी तब दर्शक हैरान रह गए कि एक सेकंड के लिये भारत का राष्ट्रगीत बज गया जिसे तुरंत रोका गया. आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की कि पीसीबी ने इस घटना को रेखांकित करते हुए उसे पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है.

चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले से पहले, जब दोनों टीमें गद्दाफी स्टेडियम में लाइनअप कर रही थीं, तो इंग्लैंड के राष्ट्रगान “गॉड सेव द किंग/क्वीन” की जगह कुछ सेकंड तक भारतीय राष्ट्रगान बजा दिया गया. इस घटना ने दर्शकों को हैरान कर दिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को नाराज कर दिया.

पीसीबी ने आईसीसी से मांगा जवाब

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि पीसीबी ने इस घटना पर स्पष्ट स्पष्टीकरण की मांग करते हुए आईसीसी को एक पत्र लिखा है. सूत्र ने कहा, “पीसीबी ने स्पष्ट कर दिया है कि आईसीसी को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में टीमों के राष्ट्रगान की प्लेलिस्ट आईसीसी के लोगों द्वारा तैयार की जाती है.” उन्होंने आगे कहा, “चूंकि भारत पाकिस्तान में नहीं खेल रहा है, ऐसे में यह समझ से बाहर है कि उनकी प्लेलिस्ट से गलती से भारतीय राष्ट्रगान कैसे बज गया.”

पीसीबी ने इससे पहले भी आईसीसी को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान उसके नाम का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया. आईसीसी ने कहा था कि यह गलती से हुआ है और दुबई में सारे मैचों में तीन पंक्तियों का आड़ा लोगो दिखाया जायेगा जिसमें पाकिस्तान का नाम होगा. हालांकि इसके बाद के मैचों में पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ देखा गया.

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, क्योंकि भारतीय सरकार से इस पर मंजूरी नहीं मिली थी. इस मुद्दे पर महीनों तक पीसीबी और बीसीसीआई के बीच बातचीत चलती रही, जिसके बाद फैसला किया गया कि भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे.

आईसीसी ने ब्रॉडकास्ट ब्लंडर पर स्वीकार की गलती

इससे पहले, पीसीबी ने आईसीसी को एक और शिकायत भेजी थी, जिसमें भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान टीवी प्रसारण पर पीसीबी का नाम और लोगो न दिखाए जाने का मुद्दा उठाया गया था. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों में ब्रॉडकास्ट के दौरान स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर ‘पाकिस्तान’ को होस्ट नेशन के रूप में दिखाया गया था. लेकिन भारत-बांग्लादेश मैच में यह गायब था. शुरुआत में आईसीसी ने इसे ग्राफिक डिजाइन की लंबाई और छोटे लोगो का मामला बताया, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली और आगे के सभी मैचों में सही ग्राफिक इस्तेमाल करने का आश्वासन दिया.

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला आज, जानें संंभावित 22 खिलाड़ियों की क्या है स्ट्रेंथ, कौन किस पर पड़ेगा भारी

IML T20: युवराज ‘बाज’ सिंह, सचिन की मैदान पर वापसी, सांसे रोक देने वाला मैच, भारत ने श्रीलंका को 4 रन से हराया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version