सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका पाकिस्तान मंगलवार को यहां जब विश्व कप में जूझ रही एक अन्य टीम बांग्लादेश से भिड़ेगा तो करो या मरो के इस मुकाबल में लगातार चार मैच में हार के क्रम को तोड़ने का प्रयास करेगा पाकिस्तान के चार अंक हैं और और वह अधिकतम छह अंक और जुटा सकता है, जिससे लीग चरण के बाद उसके अधिकतम 10 अंक हो सकते हैं. दो टीम पहले ही 10 या इससे अधिक अंक जुटा चुकी हैं, जबि इनके अलावा तीन और टीम पाकिस्तान से आगे हैं, जिससे उसक सेमीफाइनल में जगह बनाना किस चमत्कार से कम नहीं होगा. सभी टीम से अनुकूल नतीजे मिलने क उम्मीद काफी कम है. साथ ही धीम शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लय पकड़ ली है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी शानदार फार्म में है. भारत 12 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर चुका है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के 10 अंक है. पाकिस्तान को न सिर्फ अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. जिससे उसका नेट रन रेट सुधरे, जो अभी माइनस 0.205 है. बांग्लादेश के खिलाफ हार 1992 के चैंपियन पाकिस्तान की सभी उम्मीदें खत्म कर देगी. ऐसे में उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ अपना सब कुछ झोंक देंगे
संबंधित खबर
और खबरें