‘अगर क्रिकेटर नहीं होता तो गैंगस्टर होता’ पाकिस्तानी स्टार का बेतुका बयान

Pakistan Cricket: पाकिस्तान के स्टार स्पिनर साजिद खान का एक बयान इंटरनेट पर तहलका मचा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बड़ा ही अजीब बयान दिया. उनसे जब पूछा गया कि वह क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते. साबिज ने जवाब दिया कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो गैंगस्टर होते.

By AmleshNandan Sinha | April 4, 2025 10:36 PM
an image

Pakistan Cricket: साजिद खान (Sajid Khan) पिछले एक दशक में पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं. पिछले साल शान मसूद की अगुआई वाली टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया था, जिसमें साजिद खान का प्रदर्शन अहम रहा था. 31 वर्षीय साजिद ने अब तक पाकिस्तान के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.28 की औसत से 59 विकेट लिए हैं. हाल ही में, स्पिनर एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर रैपिड-फायर सेशन के लिए आए थे और तब उन्होंने धमाका कर दिया. रैपिड फायर राउंड के दौरान साजिद खान से कई सवाल पूछे गए, जिनमें से एक यह था कि अगर वह क्रिकेटर नहीं बनते तो क्या होते? साजिद के जवाब ने सभी को चौंका दिया. agar cricketer nahin hota to gangster hota Pakistani star absurd statement

बाबर को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

एआरवाई न्यूज चैनल के होस्ट ने साजिद खान से पूछा, ‘अगर आप क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते?’ इस पर साजिद खान ने जवाब दिया, ‘मैं गैंगस्टर होता.’ इस टिप्पणी पर होस्ट हंस पड़े और उन्होंने आगे कहा, ‘यह व्यक्तित्व आप लेकर चल रहे हैं.’ रैपिड-फायर के दौरान, साजिद खान ने बाबर आजम (Babar Azam) को ‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ बताया. जबकि उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की सराहना करते हुए उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी’ बताया.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में अहम रोल

पिछले साल शान मसूद और उनकी टीम को पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साजिद खान को दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिससे मेजबान टीम की किस्मत बदल गई. पाकिस्तान ने दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया क्योंकि प्रबंधन ने टर्निंग पिचों के लिए तैयारी कर रखी थी, जिसके परिणामस्वरूप मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली. साजिद खान ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें उन्होंने 15 विकेट लिए थे.

साजिद ने जॉन सीना के स्टाइल में मनाया था जश्न

पाकिस्तान उस दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने में असफल रहा था, क्योंकि वेस्टइंडीज ने आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. साजिद खान ने 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में स्पिनर एक भी विकेट लेने में असफल रहे. स्पिनर को मैदान पर अपने उग्र जश्न के लिए जाना जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में, साजिद ने जॉन सीना की तरह जश्न मनाया, जब उन्होंने जोमेल वारिकन को बोल्ड कर दिया था. गेंद बाहरी किनारे को छूकर गिल्ली उड़ाते निकल गई.

ये भी पढ़ें…

‘अधिक पैसे मिले तो…’ धमाकेदार पारी के बाद बरसे वेंकटेश अय्यर, आलोचकों को जमकर सुनाया

बीच IPL नीता अंबानी ने खरीद लिया KK का ये सितारा, इसी सीजन खेलता आएगा नजर

जहीर खान से मिलने पहुंचे रोहित शर्मा, बीच में मिले ‘लॉर्ड’, फिर हुई गजब की नोकझोक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version