IND vs PAK: एशिया कप 2023 को न्यूट्रल जगह कराने पर बौखलाया PCB, एशियाई क्रिकेट परिषद से आपात बैठक की मांग
बीसीसीआई सचिव जय शाह के एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हड़कंप मच गया है. पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिषद से आपात बैठक की मांग की है.
By Sanjeet Kumar | October 19, 2022 4:10 PM
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीसीसीआई के पाकिस्तान में एशिया कप 2023 में खेलने से इनकार करने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद से आपात बैठक करने का अनुरोध किया. दरअसल, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम 2023 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी. बल्कि भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने जा सकती है. इसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया और तरह-तरह के बयानबाजी देखने को मिल रही है.
पीसीबी ने की आपात बैठक की मांग
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गयी थी. लेकिन बिते मंगलवार को शाह ने अगले साल एशिया कप में पाकिस्तान दौरा नहीं करने की बात कही है. इसके बाद पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिषद से आपात बैठक की मांग की है. पीसीबी ने कहा कि, ‘इस तरह के बयानों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को विभाजित करने की क्षमता है और 2023 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा को प्रभावित कर सकता है.’ बता दें कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है, लेकिन टीम ने 2008 एशिया कप के बाद से पड़ोसी देश की यात्रा नहीं की है.
पीसीबी अध्यक्ष राजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी जय शाह की इस घोषणा से बहुत परेशान हैं कि भारत अगले साल पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा. और अब पीसीसी ने कुछ कड़े फैसले लेने का फैसला किया है. एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी अधिकारी जय शाह के बयान के समय पर हैरान हैं क्योंकि सितंबर 2023 में पाकिस्तान में एशिया कप होने में अभी भी लगभग एक साल बाकी है.’ उन्होंने कहा कि पीसीबी को इस मुद्दे पर किसी घोषणा या बयान की उम्मीद नहीं थी. पीसीबी सोच रहा है कि जय शाह ने किस क्षमता में यह बयान दिया है.