निदा डार ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “पिछले कुछ महीनों में मेरे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में कई घटनाएं घटी हैं, जिन्होंने मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाला है. ऐसे में मैंने खुद पर ध्यान केंद्रित करने के लिए क्रिकेट से एक ब्रेक लेने का निर्णय लिया है. इस दौरान मैं सभी से मेरी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं.”
हरफनमौला खिलाड़ी निदा डार पाकिस्तान महिला क्रिकेट के सबसे प्रसिद्ध चेहरों में से एक हैं. उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 270 अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे और टी20) खेले हैं. हाल ही में उन्हें लाहौर में आयोजित आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिए टीम में चयन के लिए खुद को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था. निदा ने फिटनेस टेस्ट में भाग भी लिया था और बाद में उन्हें अभ्यास शिविर से जुड़ने का निर्देश मिला था, लेकिन इसके बाद उन्होंने चयन से अपना नाम वापस ले लिया. निदा ने बताया कि उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में हाल की घटनाओं ने उनके मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित किया है.
गौरतलब है कि निदा डार हाल ही में महिला राष्ट्रीय टी20 कप में भी नहीं खेली थीं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अक्टूबर 2024 में दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. निदा डार ने अब तक पाकिस्तान के लिए 112 वनडे और 160 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. ऑलराउंडर निदा ने वनडे क्रिकेट में 1690 रन बनान के साथ 108 विकेट भी लिए हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 2091 रन बनाने के साथ 144 विकेट झटके हैं.
CSK का लुटा कारवां तब समझे, हेड कोच फ्लेमिंग ने बताया, IPL में यह चूक पड़ गई भारी
CSK नंबर 10 पर रहे तो अच्छा है, ऐसा क्यों बोले वीरेंद्र सहवाग, अगले सीजन चार खिलाड़ियों के बाहर होने पर भी लगाई मुहर
लगातार हार के बाद कैप्टन कूल से मिले CSK मालिक, मुलाकात पर रैना का बड़ा बयान, बोले- धोनी ऐसी ऑक्शन…