पाकिस्तान को भारत की जरूरत नहीं: जावेद मियांदाद
पाकिस्तान के खेल पत्रकार फरीद खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जावेद मियांदाद के हवाले से यह लिखा है कि, जावेद मियांदाद ने कहा ‘भारत भाड़ में जा सकता है, अगर वह पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं आता है. पाकिस्तान को सर्वाइव करने के लिए भारत की जरूरत नहीं है.’ एक अन्य ट्विट में लिखा, ‘भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से क्यों डरता है? वे जानते हैं कि अगर वे पाकिस्तान से हार गए, तो उनकी जनता उन्हें नहीं बख्शेगी. नरेंद्र मोदी गायब हो जाएंगे, उनकी जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी.’
PCB चीफ नजम सेठी ने दी धमकी
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन नजम सेठी ने साफ कर दिया कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी, तो पाकिस्तान की टीम भी 2023 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी. सेठी ने BCCI को धमकी देते हुए कहा ‘अगर भारत पाकिस्तान नहीं आया तो पाकिस्तान टीम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी.’ एक तरफ पापाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करना चाहता है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाती दिख रही. ऐसे में यह टूर्नामेंट यूएई में हो सकता है.
Also Read: Border Gavaskar Trophy: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास की सबसे डरावनी घटना, 75 साल में ऐसे बढ़ी प्रतिद्वंद्विता