शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में झटके 4 विकेट
पाकिस्तानी तेज गेंजबाज शाहीन अफरीदी के इस ओवर का वीडियो वाइटैलिटी ब्लास्ट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. वार्विकशायर के खिलाफ पहला ओवर करने आए शाहीन ने पहली गेंद वाइड फेंकी, जिस पर चौका चला गया. लेकिन फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने वारविकशायर के बल्लेबाज एलेक्स डेविस को यॉर्कर लेंथ फेंकी, जिसे वे समझ नहीं पाए और एलबीडबल्यू होकर जमीन पर गिर गए. इसके अगली गेंद पर अफरीदी ने क्रिस बेंजामिन को चलता किया. तीसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन वह चूक गए.
अफरीदी की तीसरी और चौथी गेंद पर 1-1 रन आया. फिर पांचवीं गेंद पर उन्होंने डॉन मूजले को ओली स्टोन के हाथों कैच आउट करवाया. वहीं आखिरी गेंद पर अफरीदी ने एड बर्नार्ड का ऑफ स्टंप उखाड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. इसी के साथ क्रिकेट के इतिहास में पहले ओवर में चार विकेट झटकने वाले अफरीदी पहले बॉलर बन गए हैं.
अफरीदी की टीम को मिली हार
शाहीन अफरीदी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी नॉटिंघमशायर को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉटिंघमशायर की टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए. इसके जवाब में वार्विकशायर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में ही चार विकेट गिर गए. इसके बाद रॉब येट्स और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाल लिया. येट्स ने 46 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल ने 19 रन, जैकब बेथेल ने 27 रन और जेक लिनटोट ने 27 रनों का योगदान दिया. इन बल्लेबाजों की वजह से ही वार्विकशायर ने 19.1 ओवर में 8 विकेट पर टारगेट हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
हालांकि, इस मैच में शाहीन की ओर से काफी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. उन्होंने 4 ओवर में 7.20 की इकॉनमी से 29 रन खर्चे और 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर फेंका. शाहीन को उनकी इस लाजवाब गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया.
Also Read: टीम इंडिया की जर्सी पर अब दिखेगा Dream11 का लोगो, BYJU’S की जगह बना टाइटल स्पॉन्सर