Virat Kohli पर कमेंट कर बुरे फंसे पूर्व पाक क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास, यहां जानें पूरा मामला

Virat Kohli Slaged by Sohail Khan: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2015 विश्व कप मैच में शतक जड़ा था. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सोहेल खान ने इस मैच को लेकर खुलासा किया और बताया कि क्यों उन्होंने कोहली को स्लेज किया.

By Sanjeet Kumar | February 3, 2023 12:07 PM
feature

Virat Kohli Slaged by Sohail Khan: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर पीछे हटने वालों में से नहीं हैं, खासकर जब बात चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सामना करने की आती है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कई मैच जिताऊ पारी खेली है. हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये टी20 विश्व कप 2022 मैच में कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी को अबतर पाकिस्तान नहीं भूल पाया है. वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान (Sohail Khan) ने 2015 विश्व कप की एक घटना का जिक्र करते हुए कोहली को स्लेज किया. जिसपर कोहली के फैंस ने सोशल मीडिया पर पूर्व पाक खिलाड़ी की क्लास लगा दी.

बेटा जब तू अंडर-19 खेल रहा था ना, तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था: सोहेल

सोहेल खान ने एक पोडकास्ट पर इस मैच को लेकर खुलासा किया और उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने विराट कोहली को स्लेज किया. उन्होंने कहा, ‘विराट आये और मुझसे कहा आप क्रिकेट में अभी आए हो और इतनी बातें करते हो. मैं तब टेस्ट क्रिकेटर था. मैंने जवाब में कहा ‘बेटा जब तू अंडर-19 खेल रहा था ना, तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था.’ इसके बाद मिस्बाह आए और वह मेरे ऊपर गुस्सा हो गए. उन्होंने मुझसे चुप रहने को कहा.’ सोहेल ने आगे बताया, ‘ फिर एमएस धोनी आए और कोहली से कहा ‘साइड पे हो जाओ, पुराना चावल है ये. आप इसे नहीं जानते हो.’ सोहेल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया बवाल मच गया. कोहली के फैंस ने सोहेल की जमकर क्लास लगाई.


https://twitter.com/_dank_62/status/1621160857173651457


कोहली की इज्जत करते हैं सोहेल खान

हालांकि, बाद में सोहेल खान ने कहा कि, ‘मैं आज उनका सम्मान करता हूं क्योंकि वह शानदार बल्लेबाज हैं, लाजवाब.’ बता दें कि सोहेल ने पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट, 13 वनडे और पांच टी20 खेले हैं और 51 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं. हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा नहीं की है, 38 वर्षीय ने आखिरी बार सितंबर 2017 में लगभग छह साल पहले पाकिस्तान के लिए मैच खेला था. उन्होंने हाल ही में अपनी टीम सिंध के लिए पाकिस्तान कप में तीन मैचों में पांच विकेट लिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version