Champions Trophy 2025: क्रिकेट प्रेमियों की जिस घड़ी का इंतजार था, वो अब करीब है. रविवार, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आमने-सामने होंगी. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर पूरी भारत पाकिसतान समेत पूरी दुनिया की नजरें टिकी होंगी. पाकिस्तान की टीम इस महा-मुकाबले के लिए दुबई पहुंच चुकी है, लेकिन अरेबिया की धरती पर कदम रखते ही पाकिस्तान ने आईसीसी के इतिहास में अजब सा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसकी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिल्ली भी उड़ाई जा रही है. IND vs PAK.
असल में, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है. लंबे विवाद और बहस के बाद, आईसीसी ने फैसला किया कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा और टूर्नामेंट हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा. बल्कि हुआ यह है कि पाकिस्तान को ही न्यूट्रल वेन्यू पर भारत से खेलने आना पड़ा. यही कारण है कि पाकिस्तान आईसीसी के क्रिकेट इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसे अपनी ही मेजबानी में किसी और देश में जाकर खेलना पड़ रहा है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.
पूर्व अंपायर Richard Kettleborough के नाम वाले एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “आईसीसी इवेंट्स के इतिहास में यह पहली बार है, जब एक मेजबान देश (पाकिस्तान) अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच के लिए सह-मेजबान (यूएई) की यात्रा कर रहा है.”
This is the first time in the history of ICC Events, when a host nation (Pakistan) is travelling to co-host (U.A.E) for their match against arch-rival India 🇮🇳 #INDvPAK pic.twitter.com/wktaiPZBaX
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) February 21, 2025
हालांकि 2011 में आयोजित किए गए क्रिकेट विश्वकप में भारत और श्रीलंका ने भी अपने देश से बाहर जाकर खेला था, लेकिन उस दौरान बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका तीनों ही मेजबान थे. इसलिए उसे पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जा सकता. तब भारत ने बांग्लादेश का दौरा किया था, तो श्रीलंका ने भारत का.
कई बैठकों के बाद हुआ था फैसला
भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध था. इस फैसले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भरसक प्रयास किए थे कि किसी तरह भारतीय टीम को पाकिस्तान आने के लिए मना लिया जाए. लेकिन आईसीसी की कई बैठकों के बाद यह तय हुआ कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले अब तटस्थ मैदान (न्यूट्रल वेन्यू) पर ही होंगे. इस निर्णय के बाद, पाकिस्तान को मजबूरन अपने घरेलू टूर्नामेंट के मैचों के लिए दुबई का रुख करना पड़ा है.
क्या टीम इंडिया 2017 का बदला ले पाएगी?
भारतीय टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मिली करारी हार का बदला लेने का मौका है. उस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. ऐसे में, भारतीय टीम इस बार कोई गलती नहीं दोहराना चाहेगी. दुबई में भारत और पाकिस्तान अब तक दो बार भिड़ चुके हैं और दोनों ही बार भारत ने पड़ोसी देश को शिकस्त दी है. 2018 के एशिया कप में भारत ने पहला मैच 8 विकेट से तो दूसरा मैच 9 विकेट से जीता था.
चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए का अब तक का सफर
अगर चैंपियंस ट्रॉफी इस टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों की बात करें, तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रन से शिकस्त दी, जबकि टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर दमदार आगाज किया. अब देखना होगा कि भारत इस महामुकाबले में पाकिस्तान को कैसे टक्कर देता है. जहां भारत को एक जीत सेमीफाइनल में पहुंचा देगा वहीं पाकिस्तान के पास ग्रुप के दूसरे टीमों के मैचों पर निर्भर रहना पड़ेगा, यानी साफ शब्दों में वह चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो जाएगा.
‘मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते’, भारत-पाक मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेटर के बयान से मची खलबली
IPL Trophy Tour 2025: जमशेदपुर पहुंची आईपीएल की ट्रॉफी, फैंस ने किया भव्य स्वागत
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा