T20I में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. उनके अलावा किसी दूसरे कप्तान ने 3 शतक T20I में नहीं लगाए हैं. इससे पहले बाबर ने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ, फिर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने का कमाल कर दिखाया था. इसी के साथ बाबर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 2 शतक लगाए हैं.
बाबर का शानदार टी20 इंटरनेशनल करियर
बाबर ने अपने टी20 करियर में बतौर कप्तान 68 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी 63 पारियों में 38.84 के औसत 2175 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने तीन शतक और 20 अर्धशतक भी जड़े हैं. कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी आरोन फिंच से ही केवल पीछे हैं. फिंच ने नाम 2236 टी20 रन हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष तीन टी20 मुकाबलों में बाबर के पास फिंच को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा.
पाकिस्तान ने बनाई सीरीज में 2-0 की बढ़त
वहीं, मैच की बात करें तो बाबर की पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने एक बार फिर कहर बरपाया और कीवी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 4 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. वहीं, मैच के बाद बाबर आजम को उनकी शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच; चुना गया.