‘ट्रेनिंग ले रहा…’ पीएसएल ओपनिंग सेरेमनी में उड़ा आदमी, लोगों ने लिए बेतहाशा मजे, देखें Video

PSL Opening Ceremony: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का उद्घाटन 11 अप्रैल को रावलपिंडी में हुआ, जहां पहली बार इस मैदान ने ओपनिंग मैच की मेजबानी की. समारोह में संगीत, आतिशबाजी और तकनीक का अनोखा संगम देखने को मिला. सबसे खास पल तब आया जब एक इंसान हवा में उड़ता हुआ स्टेडियम में पहुंचा, जिसने सबको हैरान कर दिया. यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं.

By Anant Narayan Shukla | April 12, 2025 9:04 AM
an image

PSL Opening Ceremony: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 का भव्य आगाज 11 अप्रैल को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जहां पहली बार इस मैदान को उद्घाटन मैच की मेजबानी का मौका मिला. उद्घाटन समारोह में संगीत, आतिशबाजी और तकनीक का बेहतरीन संगम देखने को मिला. समारोह की सबसे खास बात वह पल था जब एक इंसान हवा में उड़ता हुआ स्टेडियम में एंट्री करता नजर आया. यह दृश्य दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक और चौंकाने वाला रहा, जिसने समारोह को यादगार बना दिया. हालांकि जैसे ही सोशल मीडिया पर आया लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दी.

समारोह के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और दो बार की विजेता लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया, जिसमें इस्लामाबाद ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस बार पीएसएल के 10वें संस्करण में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से तीन डबल हेडर होंगे. लाहौर, कराची, मुल्तान और रावलपिंडी में ये मैच आयोजित होंगे. फाइनल मुकाबला 18 मई को नव-निर्मित गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा.

हां तो बात वीडियो की करते हैं, पाकिस्तान के पत्रकार अब्बास साबिर ने इसे अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया. इसमें एक व्यक्तिजेट का उपयोग करते हुए हवा में कलाबाजियां दिखा रहा है. मैदान पर वह चारों ओर चक्कर लगाकर दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास करता दिखा. इस वीडियो को अब तक 1.35 लाख लोगों ने देखा है. हालांकि जैसे ही यह वायरल हुआ लोगों का ध्यान इस पर भी गया. कई यूजर्स इस पर खुश दिखे तो कई लोगों ने इस पर जमकर माखौल उड़ाया. PSL Opening Ceremony man flies using jetpack.

प्रतिक्रियाएं देखिए-

एक यूजर का ध्यान खाली स्टैंड्स पर भी गया. उसने तुरंत ही इस पर कमेंट किया.

पीएसएल की ओपनिंग सेरेमनी में स्टार कलाकारों की मौजूदगी ने भी कार्यक्रम को खास बना दिया. सूफी संगीत की दिग्गज गायिका आबिदा परवीन ने अपनी आध्यात्मिक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, पॉप सिंगर अली ज़फर ने इस सीजन का ऑफिशियल एंथम गाकर समा बांध दिया. उनके साथ नताशा बैग और रैप जोड़ी यंग स्टनर्स ने भी मंच पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिसने समारोह को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया.

पीएसएल के 10वें सीजन में टूर्नामेंट की विजेता टीम को $5 लाख डॉलर और उपविजेता को $2 लाख डॉलर का नकद इनाम मिलेगा. इस बार पीएसएल में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करते नजर आएंगे. कुल मिलाकर, पीएसएल 2025 की शुरुआत हर मायने में शानदार और ऐतिहासिक रही, जिसने न सिर्फ खेल प्रेमियों को रोमांचित किया, बल्कि लीग के 10 साल पूरे होने का जश्न भी बखूबी मनाया.

इन्हें भी पढ़ें:

CSK के नाम दर्ज हुए तीन शर्मनाक रिकॉर्ड, धोनी की कप्तानी भी नहीं दिखा सकी कमाल

6 मैचों में 5 हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर CSK! अब ये समीकरण करा सकता है एंट्री

IPL Points Table: 25 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल, सीएसके बेहाल, केकेआर की छलांग, जानें RCB और MI कहां?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version