पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा: पीसीबी चीफ
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद पीसीबी के सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करने का सपना खतरे में है. इस बीच स्पोर्ट्सतक से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा की कि वो पाकिस्तान टीम के मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर ही चाहते हैं. पीसीबी चेयरमैन ने कहा, ‘पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा, हम चाहते हैं कि हमारे वर्ल्ड कप के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएं.’ बता दें कि हाल ही में भारत के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने की बात का समर्थन किया है. हालांकि सेठी ने इससे पूरी तरह इंकार किया.
पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने को तैयार
नजम सेठी ने कहा, ‘हम कह रहे हैं कि अगर भारत पाकिस्तान में खेलने में सक्षम नहीं है, तो ठीक है. पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर भारत से खेलेगा. बाकी टीमें पाकिस्तान में खेल सकती हैं. क्योंकि पाकिस्तान ने सभी प्रमुख देशों की मेजबानी की है. हाल के दिनों में, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड जैसी टीमें पाकिस्तान में आकर खेली हैं. कोई सुरक्षा समस्या नहीं है. हम भारत के खिलाफ कुछ मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकते हैं और बाकी टीमों के मैच भी पाकिस्तान में खेले जा सकते हैं. हम समझौते के लिए तैयार हैं.’
आईसीसी का बैन झेलने के लिए तैयार पाकिस्तान!
नजम सेठी ने आगे कहा कि हमने भारत की समस्या को खत्म करने के लिए हाइब्रिड मॉडल दिया है. अगर भारत एशिया कप इस मॉडल की तरह खेलेगा तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऐसा ही करेगा. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर नहीं आती है तो क्या वो आईसीसी का बैन झेलने के लिए तैयार है तो इस पर उन्होंने जबाव दिया कि इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बिना एशिया कप का कोई मतलब नहीं है क्योंकि कमाई भारत-पाकिस्तान के मैचों से ही होती है. अगर पाकिस्तान को अलग रखा जाता है तो ये पांच टीमें आपसे में खेल लें, फिर हम देखेंगे कि आगे क्या करना है.
Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कब होगी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग, जानिए यहां