मैनचेस्टर में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच देखने आए इस फैन ने पाकिस्तान की हरी जर्सी पहनी हुई थी, जिसे स्टेडियम स्टाफ ने यह कहते हुए रोका कि “मैदान में उन टीमों की जर्सी पहनने की अनुमति नहीं है जो उस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले रही हैं.” यह घटना स्टैंड्स में हुई जहां उसने खुद ही इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
वीडियो में दिख रहा है कि फैन ने अपनी जर्सी उतारने या ढकने से इनकार कर दिया और कहा कि उसके आसपास बैठे किसी भी भारतीय समर्थक को इससे कोई आपत्ति नहीं है. मामला बढ़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. उस व्यक्ति को थोड़ी देर के लिए दर्शक क्षेत्र से बाहर ले जाया गया, जहां उससे बातचीत की गई. बाद में उसे वापस स्टैंड्स में बैठने की अनुमति दे दी गई.
ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं कैसी रहीं
यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोगों ने इस कदम को भेदभावपूर्ण और अनावश्यक बताया, वहीं कुछ अन्य लोगों ने स्टेडियम की नियमावली का हवाला देते हुए इसे उचित ठहराया. ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए नीति के मुताबिक, दर्शकों से अपेक्षा की जाती है कि वे केवल मैच में भाग ले रही टीमों (इस मामले में भारत और इंग्लैंड) का समर्थन करते हुए उनके परिधान पहनें.
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मैच भी मैदान से बाहर की तनातनी के चलते रद्द किया गया था. हालांकि इसके बाद एशिया कप की घोषणा कर दी गई जहां भारत पाकिस्तान 14 सितंबर के दिन मैदान में मुकाबला करने उतरेंगे. एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर को होगी, जबकि फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में दो अन्य टीमों के साथ हैं.
ये भी पढ़ें:-
‘उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता तो…’, कोच गंभीर ने कैप्टन गिल के बारे में कही बड़ी बात
‘मैं कप्तान होता तो इनको…’, जडेजा-सुंदर को शतक से रोका, भड़के अश्विन ने स्टोक्स को सुनाई खरी-खोटी
‘तुमने आने वाली पीढ़ियों को इंस्पायर किया’, इस खिलाड़ी की तारीफ में बिछ गए गौतम गंभीर