World Cup 2023: नीदरलैंड और अफगानिस्तान के उलटफेर से दिग्गज टीमों में दहशत! वर्ल्ड कप में मचाया गदर
नीदरलैंड और अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत के बाद वर्ल्ड कप में दिग्गज टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. बाकी की टीमों में दहशत का माहौल है. वर्ल्ड कप आरंभ होने से पहले दोनों टीमों को सबसे कमजोर टीम माना जा रहा था.
By ArbindKumar Mishra | October 18, 2023 11:18 PM
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अबतक 16 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें न्यूजीलैंड और भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. दोनों टीमों ने अबतक खेले गए अपने सारे मुकाबले जीत लिए हैं. जबकि बाकी की 8 टीमों को एक न एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा झटका नीदरलैंड और अफगानिस्तान की टीमों ने दिया है. अफगानिस्तान ने जहां इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया, तो नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर तहलका मचा दिया.
नीदरलैंड और अफगानिस्तान की जीत के बाद दिग्गज टीमों में दहशत
नीदरलैंड और अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत के बाद वर्ल्ड कप में दिग्गज टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. बाकी की टीमों में दहशत का माहौल है. वर्ल्ड कप आरंभ होने से पहले दोनों टीमों को सबसे कमजोर टीम माना जा रहा था. लेकिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमों को हराकर दोनों टीमों ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा दी है. दिग्गज टीमों को अब वर्ल्ड कप में अपने बाकी सभी मैचों को हल्के में लेने की भूल करना भारी पड़ सकता है.
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप में 14 हार के बाद दर्ज की पहली जीत
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया था और लगातार 14वीं हार के बाद वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज किया. अफगानिस्तान ने उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाया. फिर इंग्लैंड की पूरी टीम को 40.3 ओवर में 215 रन पर समेट दिया. 2015 से वर्ल्ड कप खेल रही अफगानिस्तान की टीम को पहली जीत मिली थी.
अफगानिस्तान की तूफानी जीत के बाद नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर गदर मचा दिया. मंगलवार को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाया. फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम को 42.5 ओवर में 207 रन पर ही ढेर कर दिया. इस तरह नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप में बड़ी टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज की.
प्वाइंट्स टेबल में कहां है नीदरलैंड और अफगानिस्तान की टीम
एक-एक मैच जीतने के बाद नीदरलैंड और अफगानिस्तान की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाया है. नीदरलैंड जहां दो अंक और -0.993 नेट रन रेट के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गया है, वहीं अफगानिस्तान की टीम दो अंक और -1.250 नेट रन रेट के साथ 9वें नंबर पर बनी हुई है.