PCB प्रमुख नजम सेठी का आरोप बेबुनियाद, कैलेंडर 22 दिसंबर को भेज दिया गया था, जय शाह के बचाव में उतरा ACC

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी के उन आरोपों को खारिज कर दिया है कि उन्हें कैलेंडर के बारे में पहले से जानकारी दी दी गयी. एसीसी ने कहा कि सभी सदस्य देश के बोर्ड को एक ईमेल के माध्यम से कैलेंडर 22 दिसंबर को ही भेज दी गयी थी.

By Agency | January 6, 2023 4:07 PM
feature

कुआलालंपुर : एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने अगले दो साल के क्रिकेट कैलेंडर को लेकर अपने अध्यक्ष जय शाह का बचाव करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव और एसीसी अध्यक्ष शाह ने गुरुवार को दो साल के कार्यक्रम कैलेंडर (एसीसी) को ट्विटर पर साझा किया था. इसके बाद सेठी ने आरोप लगाया था कि एसीसी का कार्यक्रम साझा करने से पहले पीसीबी को कोई जानकारी नहीं दी थी.

नजम सेठी ने लगाया था यह आरोप

नजम सेठी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि एसीसी की नयी संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा तरीके से जारी करने के लिए जय शाह को धन्यवाद, विशेष रूप से एशिया कप 2023 से लिए जिसका पाकिस्तान मेजबान है. जब आप हर चीज का फैसला खुद ही कर रहे हैं, तो आप हमारे पीएसएल 2023 की संरचना और कैलेंडर भी जारी कर सकते हैं. इसके जवाब की प्रतीक्षा है.

पहले ही भेज दिया गया था कैलेंडर 

एसीसी ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा कि पीसीबी के साथ अन्य सदस्य देशों को 22 दिसंबर (2022) को ही कार्यक्रम के बारे में सूचित कर दिया गया था लेकिन उनकी (पीसीबी) तरफ से कोई जवाब नहीं आया. शाह द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक एशिया कप को सितंबर 2023 में एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाना है लेकिन इसमें मेजबान देश का जिक्र नहीं है. बीसीसीआई सचिव के तौर पर शाह पहले (अक्टूबर 2022) ही कह चुके हैं कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा.

Also Read: ASIA CUP 2023 के आयोजन को लेकर BCCI और PCB में टकराव की उम्मीद, नजम सेठी ने जय शाह पर किया कटाक्ष
एसीसी ने दिया यह जवाब

एसीसी ने सेठी के आरोपों का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा, यह हमारी जानकारी में आया है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एसीसी अध्यक्ष (शाह) द्वारा कैलेंडर को अंतिम रूप देने और उसकी घोषणा करने पर एकतरफा निर्णय लेने पर टिप्पणी की है. एसीसी स्पष्ट करना चाहता है कि इस मामले में उसने स्थापित उचित प्रक्रिया का पालन किया है. एसीसी ने इस बयान ने मीडिया के साथ ‘टाइमलाइन’ भी साझा की जिसका मतलब है कि पीसीबी अध्यक्ष झूठ बोल रहे थे.

एसीसी ने पीसीबी चीफ को लगायी फटकार

इसमें कहा गया, 13 दिसंबर 2022 को आयोजित एक बैठक में कैलेंडर को इसकी विकास समिति और वित्त एवं विपणन समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था. कैलेंडर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सहित सभी भाग लेने वाले सदस्यों को एक ई-मेल के माध्यम से 22 दिसंबर 2022 को सूचित किया गया था. पीसीबी ने पिछले दो हफ्तों में प्रस्तावित कैलेंडर में किसी तरह के संशोधन की मांग नहीं की और इसलिए कार्यक्रम की सार्वजनिक घोषणा कर दी गयी. कुछ सदस्य बोर्डों से हालांकि प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं. पीसीबी से कोई टिप्पणी या संशोधन से संबंधित सुझाव प्राप्त नहीं हुए. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेठी की टिप्पणियां निराधार हैं और एसीसी द्वारा इसका पुरजोर खंडन किया जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version