PM Modi और एंथोनी अल्बनीज को मिला अनूठा उपहार, IND-AUS क्रिकेटरों की तस्वीरों से बने कोलाज में दिखे दोनों पीएम

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने स्टेडियम का दौरा किया. जहां दोनों प्रधानमंत्रियों को ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय क्रिकेटरों के कोलाज से बनी तस्वीर भेंट की गई.

By Sanjeet Kumar | March 10, 2023 2:37 PM
an image

PM Modi, Anthony Albanese gifted collages: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, मैच के पहले दिन का खेल देखने पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीस स्टेडियम पहुंचे थे. मैच की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों प्रधानमंत्रियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें दोनों प्रधानमंत्रियों को ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय क्रिकेटरों के कोलाज से बने तस्वीर को उपहार स्वरूप भेंट किया गया.

पिछले 75 वर्षों में अपने देशों का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों के कोलाज से बनी तस्वीर

गौरतलब है कि गुरुवार को दोनों देशों के बीच पहली क्रिकेट सीरीज के 75 साल पूरे होने के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने स्टेडियम का दौरा किया. जहां दोनों प्रधानमंत्रियों को ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय क्रिकेटरों के कोलाज द्वारा तैयार किए गए तस्वीर भेंट की गई. जिन्होंने पिछले 75 वर्षों में खेले गए मैचों में अपने देशों का प्रतिनिधित्व किया था. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अल्बनीज को उपहार दिया और उनकी एक तस्वीर भेंट की. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय क्रिकेटरों के कोलाज से बनी तस्वीर के साथ पीएम मोदी को सम्मानित किया.


दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपनी-अपनी टीम के कप्तानों को टेस्ट कैप सौंपी

बीसीसीआई के अनुसार, यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 साल की दोस्ती को खास बनाने के लिए एक विशेष उपहार था. दोनों नेताओं को भेंट किए गई तस्वीर पिछले 75 वर्षों में संबंधित देशों के लिए खेलने वाले सभी क्रिकेटरों के एक कोलाज द्वारा तैयार किए गए थे. इससे पहले पीएम मोदी और प्रधानमंत्री अल्बनीस ने एक खास रथ से स्टेडियम का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लिया. दोनों प्रधानमंत्रियों का जोरदार तालियों और जयकारों के साथ स्वागत किया गया. वहीं, मैच शुरू होने से पहले दोनों ने अपनी-अपनी टीम के कप्तानों रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी.

Also Read: IND vs AUS: मैच से पहले खास रथ पर सवार हुए PM मोदी और एंथनी अल्बानीज, कप्तानों को टेस्ट कैप भी थमाई, PHOTOS
टॉस में किया गया खास सिक्के का इस्तेमाल

बता दें कि दोनों देशों के बीच 75 साल की दोस्ती को यादगार बनाने के लिए एक खास सिक्का टॉस में इस्तेमाल किया गया था. अल्बनीस और पीएम मोदी ने कुछ देर मैच देखा और वे बाद में स्टेडियम से चले गए. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने क्रिकेट मैच की तुलना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों से करते हुए कहा कि ‘दोनों देश एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए सहयोग कर रहे थे, जैसे उनकी क्रिकेट टीमें दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थीं.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version