PM Modi Cricket Diplomacy: पीएम मोदी का क्रिकेट डिप्लोमेसी, 1996 विश्व कप हीरोज से खास बातचीत

PM Modi Cricket Diplomacy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का श्रीलंका दौरा कई मायनों में यादगार रहा. दौरे का आखिरी दिन पीएम मोदी ने 1996 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटरों ने पुराने दिनों को याद किया. विश्वविजयी टीम के खिलाड़ियों ने अपने देशों में आए संकट को लेकर भी बात की. उन्होंने पीएम मोदी से आर्थिक संकट के दौर में श्रीलंका की मदद करने के लिए आभार भी जताया.

By ArbindKumar Mishra | April 6, 2025 6:50 PM
an image

PM Modi Cricket Diplomacy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका दौरे में 1996 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों, जैसे सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, अरविंदा डी सिल्वा, मार्वन अटापट्टू, रवींद्र पुष्पकुमार, उपुल चंदना, कुमार धर्मसेना और रोमेश कालुविथराना सहित दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेटरों के साथ एक विशेष बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे भारत की 1983 विश्व कप जीत और श्रीलंका की 1996 की जीत ने वैश्विक क्रिकेट परिदृश्य में परिवर्तनकारी भूमिका निभाई.

सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका को मदद करने के लिए पीएम मोदी का जताया आभार

पीएम मोदी के साथ बातचीत में श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा, “जब श्रीलंका में अशांति थी, समस्याएं थीं, तो आपने और भारत सरकार ने हमारी बहुत मदद की. श्रीलंका की मदद करने के लिए हम हमेशा आपके आभारी हैं.” जयसूर्या ने जाफना में क्रिकेट स्टेडियम बनाने में मदद की गुहार लगाते हुए कहा, “श्रीलंका के कोच के तौर पर, इस समय हम जाफना को छोड़कर पूरे श्रीलंका में खेलते हैं. अगर भारत जाफना में अंतरराष्ट्रीय मैदान लाने में हमारी मदद कर सकता है, तो जाफना के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी मदद होगी. मेरी एक छोटी सी विनती है, अगर ऐसा किया जा सकता है?”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version