हेयर ड्रायर के बाद ट्रिमर, PSL में प्लेयर ऑफ द मैच को मिल रहे कैसे-कैसे इनाम, ये ‘भिखमंगे’ करेंगे IPL की बराबरी

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग में रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग से तुलना के बाद वहां के पुरस्कार पर सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर क्लास लगाई है. प्लेयर ऑफ द मैच को जब पुरस्कार में हेयर ड्रायर दिया गया था, तब इंटरनेट पर काफी मजाक बना था. अब तो हद हो गई, जब बेस्ट प्लेयर को शान से पुरस्कार में ट्रिमर दिया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

By AmleshNandan Sinha | April 18, 2025 6:10 AM
an image

PSL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बात-बात पर अपनी तुलना बीसीसीआई से करता है. इतना ही नहीं भारत में खेले जाने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग से टक्कर लेने के लिए इस देश ने अपने यहां पाकिस्तान सुपर लीग शुरू की है. चूंकि पाकिस्तान के सारे खिलाड़ी आईपीएल में बैन हैं और आईपीएल नीलामी में नहीं चुने गए विदेशी खिलाड़ी यहां खेलने जाते हैं, तो इसे भी दिखाने का शौक चढ़ा है कि हम आईपीएल से किसी मामले में कम नहीं हैं. हालांकि, इसे बार-बार मुंह की खानी पड़ी है. पीएसएल का सबसे महंगा खिलाड़ी करीब ढाई करोड़ का होता है, जबकि आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी ऋषभ पंत 27 करोड़ का है. अब पुरस्कार में मिलने वाले सामान पर पाकिस्तान की पूरी बेइज्जती हो रही है. पीएसएल में उस समय जमकर मजाब उड़ा जब प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के रूप में खिलाड़ी को हेयर ड्रायर दिया गया, अब एक नये वीडियो में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए ट्रिमर दिया गया है. After hair dryer trimmer what kind of rewards are being given to POTM in PS beggars can compete with IPL

हेयर ड्रायर और ट्रिमर का वीडियो वायरल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ कराची किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रिमर दिया गया. फ्रैंचाइजी द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, टीम के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य को हसन को पुरस्कार देते हुए दिखाया गया. हालांकि कराची किंग्स 65 रनों से मैच हार गई, लेकिन हसन ने 4 ओवर में 4/28 के आंकड़े से सभी को प्रभावित किया. यह पुरस्कार एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जब उनके साथी जेम्स विंस को पेशावर जाल्मी के खिलाफ उनके प्रदर्शन के लिए हेयर ड्रायर मिला था.

बाबर को विराट कोहली से लेनी चाहिए सीख

हसन अली ने मैच के बाद कहा, ‘हमने शुरुआती विकेट खो दिए, साझेदारी नहीं बना पाए और दबाव बढ़ता गया. सुधार के लिए आलोचना ठीक है, लेकिन जब परिवारों को निशाना बनाया जाता है, तो इसका असर सभी पर पड़ता है. मैं समझता हूं कि सार्वजनिक शख्सियत होने के नाते हम हमेशा जांच के दायरे में रहते हैं. हमारा काम प्रदर्शन के साथ जवाब देना है.’ पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बाबर आजम के बल्ले से फ्लॉप शो जारी रहने के बाद पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से सीख लेने की अपील की है.

बाबर आजम की लगातार हो रही आलोचना

पीएसएल में पेशावर जाल्मी की अगुआई कर रहे बाबर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने सूखे दौर के बाद रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. 2023 में नेपाल के खिलाफ 151 रन की धमाकेदार पारी के बाद से बाबर ने पाकिस्तान के लिए अभी तक शतक नहीं लगाया है. यहां तक ​​कि उनकी खराब फॉर्म ने उनकी कप्तानी को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है. बाबर के नेतृत्व में जाल्मी ने लगातार दो जोरदार हार का सामना किया है. जाल्मी के एक इकाई के रूप में संघर्ष करने के साथ, बाबर के व्यक्तिगत संघर्ष ने उनकी बढ़ती परेशानियों को और बढ़ा दिया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथों जाल्मी की हाल ही में 102 रनों की करारी हार के दौरान, बाबर 244 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नहीं कहीं नहीं दिखे थे.

ये भी पढ़ें…

Indian Cricket Team Staff Salary: रोजाना लाखों की कमाई… टीम इंडिया के स्टाफ की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

किरायेदार की बेटी को दिल दे बैठा ये क्रिकेटर, 11 साल में दे दिया दिल

Watch Video: 2011 वर्ल्ड कप विजेता पर लगा भारी जुर्माना, आईपीएल मैच के दौरान अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version