क्वेटा की पारी के 19वें ओवर में हसन अली ने अबरार अहमद को बोल्ड किया और फिर अबरार की मशहूर ‘हेड-नॉड’ सेलिब्रेशन की नकल करते हुए उनका मज़ाक उड़ाया. उन्होंने एक फुल डिलीवरी फेंकी, जिसे अबरार मिस कर गए और गेंद सीधे उनके लेग स्टंप पर जा लगी. इसके बाद हसन अली ने अबरार की ओर मुड़कर “ओए…” चिल्लाते हुए उनका सिर घुमाने वाला सेलिब्रेशन आक्रामक तरीके से दोहराया. उन्होंने साइड-टू-साइड स्वे किया, इशारे किए और फिर जाकर अबरार को गले भी लगाया. दोनों खिलाड़ी मुस्कुरा रहे थे और यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
शुभमन गिल को आउट करने के बाद चर्चा में आया था जश्न
अबरार अहमद का यह सिग्नेचर सेलिब्रेशन पहली बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने विकेट लेने के बाद यह अंदाज अपनाया था. भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में में शुभमन गिल को आउट करने के बाद उनका यह अंदाज ए जश्न काफी चर्चा का विषय बना. हालांकि पाकिस्तान के भी कई खिलाड़ियों को उनका यह रूप पसंद नहीं आया था. हालांकि, हसन अली ने हालिया पीएसएल मुकाबले में अबरार को आउट करके उसी अंदाज में जवाब दे दिया. कई यूजर्स ने कहा कि लगता है अब अबरार को पता चलेगा कि कैसा महसूस होता है.
हसन अली ने कब्जाया पीएसएल का बड़ा रिकॉर्ड
वहीं इस मैच का बात करें तो हसन अली ने कराची किंग्स की शानदार गेंदबाज़ी में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें हसन नवाज, ख्वाजा नफे और अबरार अहमद के विकेट शामिल थे. इसके साथ ही हसन अली ने पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने हसन नवाज को आउट करके पीएसएल में अपना 114वां विकेट लिया, जिससे वह वहाब रियाज (113 विकेट) से आगे निकल गए. हसन अली ने यह मुकाम सिर्फ 83 पारियों में हासिल कर लिया, जबकि वहाब ने 87 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. अब हसन अली के नाम 84 पारियों में 116 विकेट हो गए हैं और वह पीएसएल के ऑल-टाइम लीडिंग विकेट-टेकर बन गए हैं.
सेंट्रल कांट्रैक्ट में वापसी मुश्किल, यो-यो टेस्ट में फेल हुआ धाकड़ बल्लेबाज, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट का दावा
भूल जाएंगे IPL अगर देख लिया इस गेंदबाज का एक्शन, बल्लेबाज झेल न सका और हो गया बोल्ड, देखें Video
BCCI ने IPL के दौरान की बड़ी कार्रवाई, इस लीग के मालिक को किया बैन, जानें क्या है मामला