मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मैच 12 के बाद मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए इस कार्यक्रम में रमीज PSL को गलती से IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) कह बैठे. रमीज राजा मैच के बाद प्रेजेंटेशन होस्ट कर रहे थे, इसी दौरान वह गलती कर बैठे. जब वह मुल्तान सुल्तान के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को ‘कैच ऑफ द मैच’ पुरस्कार दे रहे थे. उन्होंने जोश की फील्डिंग की तारीफ करते हुए गलती से इसे ‘कैच ऑफ द आईपीएल’ कह डाला, जबकि यह पुरस्कार PSL का था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई पाकिस्तानी फैन्स रमीज को इस गलती के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने कहा बुड्ढा सठिया गया है.
एक यूजर ने लिखा कैच ऑफ द एचबीएल आईपीएल, रैंबो ने फिर वही किया.
पाकिस्तान में आईपीएल और पीएसएल की तुलना की काफी चर्चाएं होती हैं. कभी मिलने वाली पुरस्कार राशि को लेकर, तो कभी गिफ्ट्स और तो कभी खिलाड़ियों को लेकर. हालांकि भारतीय अधिकारी या खिलाड़ी कभी पीएसएल की चर्चा नहीं करते, लेकिन पाकिस्तान की ओर से आईपीएल के बारे में आए दिन इस तरह के बयान सामने आते ही रहते हैं.
मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच हुए मैच का हाल
यह पहली बार है जब PSL और IPL एक ही समय पर आयोजित किए जा रहे हैं. दर्शकों को आकर्षित करने के लिए PSL आयोजकों ने मैचों की शुरुआत का समय IPL मैचों के एक घंटे बाद रखा है. हालांकि शाहीन का यह मैच यादगार नहीं रहा, उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया. इस मुकाबले में यासिर खान पूरी तरह से छाए रहे. उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों में 87 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवर में 228/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन ही बना सकी. सिकंदर रजा ने 27 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में ये 6 खिलाड़ी पक्के, इस दिन हो सकती है घोषणा
मेहनत का पैसा भी डकार गया पाकिस्तान, PCB पर अब कोच ने ठोका मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला
शानदार कप्तानी, LSG को हराने की रणनीति, अक्षर पटेल ने सब कर दिया बयां, बस इससे हैं परेशान…