फरहान जबरदस्त फॉर्म में हैं और रावलपिंडी की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर पेशावर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने महज 52 गेंदों में 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.85 रहा और उन्होंने 13 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. इस शानदार पारी के साथ फरहान एक कैलेंडर वर्ष में चार टी20 शतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले यह कारनामा 2011 में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने किया था. इसके बाद 2016 में विराट कोहली, 2022 में जोस बटलर और 2023 में शुभमन गिल ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
पेशावर के खिलाफ इस पारी से पहले फरहान इस साल पहले ही तीन टी20 शतक लगा चुके थे. 15 मार्च को पेशावर रीजन के लिए खेलते हुए उन्होंने 59 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. इसके ठीक एक हफ्ते बाद, फरहान ने क्वेटा के खिलाफ 72 गेंदों में नाबाद 162 रन की तूफानी पारी खेली. फिर पांच दिन बाद, उन्होंने पाकिस्तान की नेशनल टी20 कप के सेमीफाइनल में एबटाबाद के खिलाफ 72 गेंदों में 148 रन बनाकर पेशावर को 56 रन की आसान जीत दिलाई.
इस्लामाबाद यूनाइटेड vs पेशावर जाल्मी मैच का हाल
वहीं इस मैच की बात करें तो इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जाल्मी को 102 रनों के बड़े अंतर से हराया. यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. फरहान ने सिर्फ 49 गेंदों में शतक जड़ा, जबकि कॉलिन मुनरो, आजम खान और जेसन होल्डर जैसे बल्लेबाजों ने भी तेज तर्रार पारियों से स्कोर को रफ्तार दी.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाल्मी की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर तक ही उन्होंने तीन विकेट गंवा दिए. मोहम्मद हारिस ने जरूर 47 गेंदों में 87 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. इमाद वसीम और ड्वारशुइस ने जाल्मी की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और पूरी टीम 141 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड खिताब की दौड़ में मजबूती से आगे बढ़ गई है.
टी20I सीरीज के लिए पहली बार इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
सचिन नहीं, विनोद कांबली के लिए ‘देवदूत’ बनकर आया ये दिग्गज, पेंशन जितनी रकम दिलाएगा हर महीने
आईपीएल में व्यस्त श्रेयस के लिए आई खुशखबरी, ICC ने इस बड़े पुरस्कार से हुए सम्मानित