कप्तान रोहित और राहुल को ठहराया हार का जिम्मेदार
भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पूरे टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बुरी तरह से फेल रहे थे. खास तौर पर कप्तान रोहित इस बड़े टूर्नामेंट में लगातार अपने खराब फॉर्म से जूझते नजर आए. ओपनिंग जोड़ी का खराब प्रदर्शन टीम पर भारी पड़ा और टीम को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. टीम इंडिया की इस कमजोरी पर अब आर अश्विन ने बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ‘कभी-कभी हम मैच पावरप्ले में ही हार जाते थे. हम वर्ल्ड कप के दौरान पावरप्ले में 30 रन बनाते थे. जबकि विपक्षी टीमें 60 रन बनाती थी. पावरप्ले में वहीं पर मैच खत्म हो जाता था. कई लोगों को यह आंकड़े शायद मालूम हो पर अधिकतर टी20 मैच पावरप्ले में ही हारे और जीते जाते हैं.’
Also Read: IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में बड़ा बदलाव, रोहित को मिली कप्तानी, दो नए खिलाड़ी की हुई एंट्री
रोहित-राहुल की जोड़ी बुरी तरह हुई फ्लॉप
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. कप्तान रोहित ने इस वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 19.33 की औसत से सिर्फ 116 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने भी वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 21.33 की औसत से 128 रन बनाए. आपको बता दें कि राहुल शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ 22 रन ही बना पाए थे फिर भी उन्हें टीम में लगातार मौका दिया गया था. वहीं, आर अश्विन भी टी20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही हासिल कर सके थे.