भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jai Shah) ने पुष्टि की है कि टीम इंडिया के नए मुख्य कोच की नियुक्ति के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा. नवंबर 2021 से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के चीफ कोच हैं. उनके कार्यकाल में भारतीय टीम आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन पर रह चुकी है. 2023 में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के समापन के बाद द्रविड़ का अनुबंध बढ़ाया गया था. लेकिन, अब लगता है कि बीसीसीआई चीफ कोच के पद पर किसी और को आजमाना चाहता है. बोर्ड जल्द ही नए कोच के लिए विज्ञापन निकालेगा. राहुल द्रविड़ का बीसीसीआई के साथ अनुबंध जून में समाप्त हो रहा है. इस महीने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. वनडे विश्व कप गंवाने के बाद द्रविड़ के पास टी20 वर्ल्ड कप जीतने का एक बेहतर मौका है.
संबंधित खबर
और खबरें