टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने U19 T20 विश्व कप विजेता महिला टीम को दिया स्पेशल मैसेज, देखें VIDEO

शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने आईसीसी अंडर19 टी20 वर्ल्ड कप जीत ली है. यह एक ऐतिहासिक जीत थी. अब तक भारत की किसी भी महिला टीम ने एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है. इस जीत के बाद महिला टीम को सभी ओर से बधाइयां मिल रही हैं. राहुल द्रविड़ ने टीम को एक स्पेशल मैसेज दिया है.

By AmleshNandan Sinha | January 30, 2023 12:17 PM
an image

ICC महिला U19 T20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद, राष्ट्रीय पुरुष टीम ने उन्हें उनकी ऐतिहासिक खिताबी जीत पर बधाई दी है. भारतीय गेंदबाजों के जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद गोंगाडी त्रिशा और सौम्या तिवारी की बल्लेबाजी से भारत ने रविवार को फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप खिताब जीत लिया है. किसी भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से जीता गया यह पहला वर्ल्ड कप है.

द्रविड़ के कोचिंग भी भारतीय पुरुष U19 टीम ने जीता था वर्ल्ड कप

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने महिला टीम को स्पेशल मैसेज दिया है. द्रविड़ पहले पुरुषों की अंडर -19 टीम के मुख्य कोच थे, जिनके मार्गदर्शन में मेन इन ब्लू ने 2018 में U19 विश्व कप जीता था. उन्होंने कहा कि यह जीत महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था. द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा कि आज का दिन भारतीय महिला अंडर-19 टीम के लिए एक ऐतिहासिक दिन था. मैं अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप विजेता के माध्यम से एक संदेश देना चाहता हूं.

दविड़ ने कही यह बात

इसके बाद, द्रविड़ ने U19 विश्व कप 2018 के विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ को माइक दिया. शॉ ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है. बधाई हो, शाबाश… इसके बाद पूरी टीम ने महिला टीम के लिए एक साथ तालियां बजाईं. शॉ इस वक्त भारतीय टीम के साथ हैं और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में रखा गया है. दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और शॉ को अबतक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.


भारत ने आसानी से जीता मैच

69 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत की कप्तान शेफाली वर्मा ने हन्ना बेकर की गेंद पर एक खूबसूरत चौका जड़कर शुरुआत की. बेकर ने इसके बाद अपनी टीम को एक बड़ी सफलता दिलाई क्योंकि उसने शैफाली को 15 रन पर आउट कर दिया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने खेल को वापस लेने की कोशिश की. कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस ने खतरनाक बल्लेबाज श्वेता सहरावत को 5 रन पर आउट कर दिया. लेकिन भारत ने 14 ओवर में यह मुकाबला जीत लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version