Ranji Trophy: आयुष बडोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं कोहली, विराट को देखने स्टेडियम में उमड़े फैंस

Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आए हैं. वह दिल्ली की ओर से आयुष बडोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं. विराट को देखने के लिए स्टेडियम में फैंस बड़ी संख्या में पहुंचे. खेल शुरू होने से पहले स्टेडियम के बाहर फैंस की लंबी कतार देखी गई.

By AmleshNandan Sinha | January 30, 2025 6:10 PM
an image

Ranji Trophy: गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से रणजी मुकाबले में विराट कोहली नजर आए. विराट आयुष बडोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं. कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेलते देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. रणजी के मैचों में यह पहला मौका है कि स्टेडियम में इतनी संख्या में दर्शक पहुंचे हैं. 12 साल से अधिक समय बाद विराट घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं. विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. करीब एक दशक बाद रोहित की भी घरेलू क्रिकेट में वापसी हुई है.

बीसीसीआई के निर्देश के बाद बड़े सितारे रणजी खेलने पहुंचे 

विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उस निर्देश के बाद हुई है जिसमें बोर्ड ने सभी सीनियर खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट में खेलने को कहा है. भारत को खराब बल्लेबाजी के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी बल्ले से लगातार संघर्ष करते दिखे. 

Virat Kohli के रणजी ट्रॉफी मैच में टिकट तो मुफ्त है, लेकिन फ्री में मैच कैसे देखेंगे? जानिए पूरी डिटेल

वरुण चक्रवर्ती की लंबी छलांग, तिलक को भी मिला ईनाम, आईसीसी की ताजा रैंकिंग में दोनों ने मचाया धमाल

विराट ने बनाए हैं 27000 से अधिक इंटरनेशनल रन

सभी प्रारूपों में 27,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले विराट कोहली एक दशक से भी अधिक समय से भारत के मध्यक्रम की रीढ़ रहे हैं. लेकिन हाल के वर्षों में उनकी लाल गेंद की फॉर्म में गिरावट आई है. कोहली का टेस्ट क्रिकेट में 2019 तक औसत 54.97 था, लेकिन 2020 से यह गिरकर 30.72 हो गया है और उनके पिछले 10 टेस्ट में यह सिर्फ 22.47 रहा है. 

स्टेडियम के बाहर फैंस की लंबी कतारें

2024 की शुरुआत से अब तक उनका 23.2 का औसत न्यूनतम 10 पारी खेलने वाले खिलाड़ियों में नौवां सबसे कम है. मैच देखने के लिए फैंस को निशुल्क प्रवेश दिया गया था,  स्टेडियम के बाहर लम्बी कतारें देखी गई. एक फैन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि वह मैच शुरू होने से पहले लगभग पांच घंटे तक स्टेडियम के बाहर खड़े रहे और उन्होंने घरेलू मैच के लिए इतनी भीड़ कभी नहीं देखी.

कोहली के आने से दिल्ली की टीम में उत्साह

दिल्ली टीम के कप्तान आयुष बदोनी ने कहा कि कोहली के आने से टीम का हर सदस्य उत्साहित है. विपक्षी रेलवे टीम के कप्तान प्रथम सिंह ने कहा कि कोहली को खेलते देखना उनके लिए प्रेरणादायी था और वे इस मैच में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे. कोहली ने 2006 में 18 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया था और अपने पहले मैच में सिर्फ 10 रन बनाए थे. आखिरी बार उन्होंने 2012 में रणजी खेला था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version