Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, 10 साल बाद होगी वापसी

Ranji Trophy: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में खेलने की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुंबई के अगले मैच में खेलेंगे. मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं. ऐसे में रोहित को रहाणे की कप्तानी में खेलना होगा.

By AmleshNandan Sinha | January 18, 2025 7:57 PM
an image

Ranji Trophy: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 23 जनवरी से शुरू रहे रणजी ट्रॉफी के अगले चरण में मुंबई की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं. शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा के बाद उन्होंने पुष्टि कर दी है कि वह 23 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे. 37 वर्षीय खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उस आदेश पर टिप्पणी करते हुए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की, जिसके तहत प्रत्येक केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य की टीमों का प्रतिनिधित्व करना अनिवार्य है. रणजी में रोहित अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित का प्रदर्शन बेहद खराब

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से करारी हार के बाद बीसीसीआई ने रोहित, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ समीक्षा बैठक की. कुछ दिनों बाद बोर्ड ने 10 सूत्री डोजियर जारी किया, जिसमें घरेलू क्रिकेट, परिवार के साथ यात्रा और बहुत कुछ के लिए दिशा-निर्देश शामिल थे. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा के दौरान रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए खेलेंगे. इस पर उन्होंने कहा, ‘हां, मैं खेलूंगा.’

यह भी पढ़ें…

अब Virat को हुई यह समस्या, घरेलू क्रिकेट में खेलना फिर टला! BCCI के नियम से भी बच जाएंगे

विराट के बाद अब KL Rahul चोटिल, घरेलू मैचों में पंजाब के खिलाफ रणजी मैच से बाहर हो सकते हैं

10 साल बाद रणजी में वापसी करेंगे रोहित शर्मा

यह 10 साल के बाद रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफी में वापसी होगी. घरेलू क्रिकेट के बारे में बीसीसीआई के निर्देशों के बारे में आगे बात करते हुए रोहित ने कहा, ‘अगर आप पीछे जाएं और हमारा कैलेंडर देखें तो ऐसा कोई समय नहीं आया जब क्रिकेट चल रहा हो और हम 45 दिनों तक घर पर बैठे रहे हों. आपको वह समय तब मिलता है जब आप आईपीएल खत्म करते हैं और उसके ठीक बाद कुछ नहीं हो रहा होता है.

रणजी के समय टीम इंडिया का होता है काफी व्यस्त कार्यक्रम

रोहित ने कहा, ‘अगर आप हमारा घरेलू सीजन देखें, तो यह अक्टूबर या शायद सितंबर में शुरू होता है और यह फरवरी-मार्च तक खत्म हो जाता है. यही वह समय है जब भारत काफी क्रिकेट खेलता है.’ रोहित शर्मा ने कि जो खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में नियमित रूप से भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके लिए समय निकालन काफी मुश्किल हो जाता है.

समय के अभाव के कारण सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल पाते रणजी

रोहित शर्मा ने कहा, ‘जो लोग कुछ निश्चित प्रारूप नहीं खेल रहे हैं और उनके पास समय है. फिर घरेलू क्रिकेट हो रहा है तो वे खेलेंगे. लेकिन पिछले 6-7 वर्षों में, मैं कम से कम यह बता सकता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ है. जब से मैंने नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से शायद ही कोई समय बचता होगा.’ हालांकि रोहित ने घरेलू क्रिकेट को खिलाड़ियों के लिए बेहद जरूरी बताया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version