Ranji Trophy: कोहली ने DDCA कैंटीन से मंगवाया स्पेशल लंच, एक दिन पहले खाया था करी-चावल

Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते दिखे. उन्होंने डीडीसीए कैंटीन से लंच में अपने लिए चिली पनीर मंगवाया. इससे पहले प्रैक्टिस के दौरान विराट टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ करी-चावल खाते देखे गए थे.

By AmleshNandan Sinha | January 30, 2025 7:35 PM
an image

Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल से अधिक समय के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. रेलवे के खिलाफ विराट दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. दूसरे दिन उनके बल्लेबाजी करने की उम्मीद है. विराट को घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम के बाहर फैंस की लंबी कतारें लग गईं. अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस को फ्री इंट्री दी गई. पहले दिन 15000 से अधिक की संख्या में फैंस स्टेडियम में मौजूद थे. कई फैंस तो रात में ही स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे. खेल के दौरान विराट कोहली ने मैदान पर फैंस के साथ जमकर मस्ती की. विराट के लंच का मेन्यू इस दौरान एक और वायरल खबर है.

विराट ने लंच में मंगवाया चिली पनीर

हाल ही में विराट कोहली ने अभ्यास के दौरान बाकी खिलाड़ियों के साथ कढ़ी चावल खाया था. यह खबर काफी वायरल हुई थी. अब विराट ने चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में लंच के लिए खास अनुरोध किया. विराट कोहली ने अपने लिए डीडीसीए कैंटिन से चिली पनीर मंगवाया. उन्होंने कैंटिन प्रमुख संजय झा से कैंटिन का बना हुआ चिली पनीर लाने का आग्रह किया, उन्होंने संजय झा से मुलाकात भी की. स्टार खिलाड़ी ने कैंटिन संचालक से कहा कि वह बाहर का खाना नहीं खाना चाहते.

Ranji Trophy: आयुष बडोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं कोहली, विराट को देखने स्टेडियम में उमड़े फैंस

Champions Trophy: कप्तानों की बैठक रद्द? भारत–पाकिस्तान नहीं, ये दो टीमें बनीं वजह

कैंटीन संचालक से विराट ने की मुलाकात

कैंटीन प्रमुख संजय झा ने रेवस्पोर्ट्स के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि कोहली ने उनसे कहा था कि बाहर से नहीं, यहीं कैंटीन से खाऊंगा. इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक अन्य साक्षात्कार में झा ने कोहली की सराहना की कि उन्होंने उन्हें याद रखा और वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टारडम हासिल करने के बावजूद उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया. झा ने कहा, ‘कल ट्रेनिंग सेशन के बाद वह मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिले और मुझसे चिली पनीर मांगा. उन्होंने मुझे ‘संजय जी’ नाम से बुलाया. इतने बड़े आदमी बन गए हैं लेकिन मेरा नाम याद है उनको.”

विराट को देखने के लिए उमड़ा फैंस का हुजूम

डीडीसीए ने शुरुआत में 6,000 लोगों की क्षमता वाला ‘गौतम गंभीर स्टैंड’ ही दर्शकों के लिए खोला था, लेकिन जैसे ही गेट खुले प्रशंसकों की भीड़ बेकाबू हो गई. अधिकारियों ने फिर बाद में 11,000 क्षमता वाले ‘बिशन सिंह बेदी स्टैंड’ को खोलने का फैसला किया. डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने कहा, ‘मैं 30 साल से ज्यादा समय से दिल्ली क्रिकेट से जुड़ा हुआ हूं, लेकिन मैंने रणजी ट्रॉफी मैच में ऐसा नजारा कभी नहीं देखा. यह दिखाता है कि कोहली की लोकप्रियता बेमिसाल है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version