Video: नेशनल क्रश ने जब उड़ाई गेंदबाज़ों की धज्जियां, रोहित या विराट नहीं माही की फैन हैं रश्मिका मंदाना

नेशनल क्रश बन चुकी साउथ की सुपर एक्सट्रेस रश्मिका मंदाना अपने वायरल वीडियो में ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाता हुए नजर आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 9:48 AM
an image

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa) की रिलीज के बाद सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्शन ड्रामा में उनके किरदार के लिए दर्शकों और आलोचकों ने उनकी जमकर तारीफ की है. साउथ इंडियन फिल्मों में अपनी धमाकेदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बना चुकी रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंदाना अपने वायरल वीडियो में ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाता हुए नजर आ रही है.

रश्मिका मंदाना की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह रियल लाइफ की नहीं बल्कि एक फिल्म की है. रश्मिका ने साउथ के दिग्गज एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ (Dear Comrade) में काम किया था. यह फिल्म क्रिकेट के ही इर्द-गिर्द घुमती है. रश्मिका ने इस फिल्म में खुद एक क्रिकेटर की भूमिका निभायी थी. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह इसी मूवी का है. उन्होंने इस फिल्म में गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए चौके-छक्कों की बारिश की थी. रश्मिका ने इस फिल्म के लिए काफी क्रिकेट प्रैक्टिस भी की थी.

वहीं पिछले साल रश्मिका ने अपने फेवरिट क्रिकेटर के बारे में बताते हुए उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया था. साल 2016 में रश्मिका ने Kirik Party में अभिनय की शुरुआत की थी जो साल की कन्नड़ में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से हैं. 2020 में, रश्मिका ने तेलुगु फिल्म सरिलरु नीकेवरु में महेश बाबू के साथ अभिनय किया, जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में से एक हैं. उनकी आनेवाली फिल्में मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और विकास बहल की अलविदा में नजर आयेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version