क्या रवि शास्त्री इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बनेंगे हेड कोच? लाइव मैच में इयोन मोर्गन ने दिया ऑफर

नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान एक दर्शक हाथ में एक पोस्टर लिए दिखा, जिसमें लिखा था, इंग्लैंड को भारतीय कोच की जरूरत है. इसी को देखकर कमेंट्री कर रहे मोर्गन ने रवि शास्त्री से कोचिंग को लेकर सवाल पूछा.

By ArbindKumar Mishra | November 9, 2023 2:55 PM
an image

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. अबतक 8 मैच खेलकर गत चैंपियन टीम केवल दो मैच ही जीत पाई है. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि 2019 में ट्रॉफी जीतने वाली इंग्लैंड टीम का ऐसा हाल होगा.

वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद इंग्लैंड टीम में बदलाव की मांग उठने लगी है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी और दिग्गज कमेंटेटर रवि शास्त्री को लेकर खबर आ रही है. बताया जा रहा है, रवि शास्त्री इंग्लैंड के अगले हेड कोच बन सकते हैं. खबर पढ़कर आप भी हैरान हो गए होंगे.

इंग्लैंड और नीदरलैंड लाइव मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने रवि शास्त्री को ऑफर भी दे दिया. कमेंट्री के दौरान मोर्गन ने शास्त्री से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने को लेकर सवाल किया. दरअसल मोर्गन ने कोचिंग वाला सवाल एक दर्शक की डिमांड पर पूछा.

नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान स्क्रीन पर एक दर्शक हाथ में एक पोस्टर लिए दिखा, जिसमें लिखा था, इंग्लैंड को भारतीय कोच की जरूरत है. इसी को देखकर मोर्गन ने शास्त्री से उनकी इच्छा जानने के लिए सवाल दाग दिया.

रवि शास्त्री ने भी मोर्गन के सवाल का मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. शास्त्री ने पहले तो हिंदी में जवाब दिया और कहा- आऊंगा न हिंदी सिखाने. फिर शास्त्री ने मोर्गन को अंग्रेजी में भी समझाया और कहा, हिंदी सिखाने के साथ-साथ क्रिकेट का टिप्स भी दूंगा. इसपर मोर्गन जोर-जोर से हंसने लगे.

आईसीसी ने रवि शास्त्री और इयोन मोर्गन के बीच बातचीत का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया और लिखा रवि शास्त्री इंग्लैंड के अगले कोच होंगे. आईसीसी ने यह सवाल छोड़ दिया, जिसके बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी.

मालूम हो इंग्लैंड की टीम इस समय 8 में से दो मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 4 अंक लेकर 7वें नंबर पर पहुंए गई है. उनके नेट रन रेट -0.885 है. इंग्लैंड का सफर वर्ल्ड कप में समाप्त हो चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version