हार्दिक पांड्या को वनडे टीम की कमान संभालनी चाहिए: शास्त्री
रवि शास्त्री का मानना है कि हार्दिक पांड्या को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए. शास्त्री ने द वीक को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या का शरीर ऐसा नहीं है कि वो टेस्ट क्रिकेट के दबाव को अब झेल पाए. अगर हार्दिक पंड्या फिट रहते हैं तो उन्हें वनडे विश्व कप के तुरंत बाद वनडे टीम की कप्तानी संभालनी चाहिए.’ शास्त्री ने कहा कि 2023 के विश्व कप के बाद अगर उनका शरीर फिट है तो उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल लेनी चाहिए. बता दें कि हार्दिक पांड्या पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं.
‘अब सीनियर खिलाड़ियों की होनी चाहिए विदाई’
रवि शास्त्री ने आगे यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम से सीनियर खिलाड़ियों की विदाई हो और युवाओं को एक-एक टीम में शामिल किया जाए. शास्त्री ने कहा, ‘सीनियर खिलाड़ी चरणबद्ध तरीके से बाहर किए जाने के लिए तैयार हैं और उनकी जगह लेने को युवा प्लेयर भी रेडी हैं. खासतौर पर टी20 क्रिकेट में तो ये फौरन होना चाहिए और वनडे-टेस्ट में भी धीरे-धीरे इसी राह पर आगे बढ़ना चाहिए.’
रोहित शर्मा की हो रही आलोचना
हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी. इसके बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर आलोचना हो रही. बता दें कि रोहित को 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. रोहित पहले टी20 और वनडे टीम के कप्तान बने थे और इसके बाद विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद ये जिम्मेदारी भी रोहित को सौंप दी गई. लेकिन, उनकी कप्तानी में भारत अबतक 2 आईसीसी ट्रॉफी गंवा चुका है. पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड ने हराया था.
Also Read: IND vs WI: ‘चेतेश्वर पुजारा बने बलि का बकरा’, टीम चयन पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- बाकी भी तो फ्लॉप रहे