कई सीनियर खिलाड़ियों को भी न्यूजीलैंड दौरे पर दिया गया आराम
बता दें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा और कई सीनियर खिलाड़ियों को भी इस दौरे पर आराम दिया गया है. जिसमें अश्विन भी इसमें शामिल हैं. हार्दिक पांड्या को टी20 टीम और शिखर धवन को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. शास्त्री ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता. क्योंकि मैं अपनी टीम को समझना चाहता हूं, मैं अपने खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं और मैं उस टीम के नियंत्रण में रहना चाहता हूं. ईमानदार होने के लिए आपको इतने ब्रेक की आवश्यकता क्यों है?
Also Read: IPL काफी नहीं, विदेशी क्रिकेट लीग भी खेलना होगा: राहुल द्रविड़ के बाद अनिल कुंबले की भी BCCI को सलाह
शास्त्री ने कही थी यह बात
शास्त्री ने यहां तक कहा कि आपको आईपीएल के दौरान दो से तीन महीनें का ब्रेक मिलता ही है. कोच के रूप में आराम करने के लिए यह पर्याप्त है. दूसरी बात, मुझे लगता है कि एक कोच को व्यावहारिक होना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो. शास्त्री के बयान के बाद अश्विन कोच द्रविड़ के बचाव में आये हैं. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के साथ सहयोगी स्टाफ को भी टी20 विश्व कप के बाद आराम की जरूरत होती है.
अश्विन ने बतायी ब्रेक की वजह
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान काफी करीब से देखा है कि चीफ कोच राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्टिंग स्टाफ टीम की प्लानिंग और मैचों को लेकर योजना तैयार करने में कड़ी मेहनत करते हैं. हरेक मैच, विपक्षी टीम और उसके वेन्यू के हिसाब से काफी गहन योजनाएं तैयार करनी पड़ती हैं. इसमें वे न केवल मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी काफी थक जाते थे. ऐसे में उन्हें भी इतने बड़े टूर्नामेंट के बाद एक ब्रेक की जरूरत होती है. कप्तान सहित सीनियर खिलाड़ियों को भी इसी वजह से आराम दिया जाता है.
Also Read: ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, कौन है टीम इंडिया के विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद, राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब
बांग्लादेश दौरे पर जायेंगे राहुल द्रविड़
बता दें कि राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्टिंग स्टाफ टीम इंडिया के साथ अगले महीने की शुरुआत में बांग्लादेश दौरे के लिए तैयार हैं. नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी उस दौरे में नजर आयेंगे. अब चूकि टीम इंडिया का पूरा ध्यान अगले साल घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर होगा तो सीनियर खिलाड़ियों को ज्यादातर वनडे सीरीज में आजमाया जायेगा. न्यूजीलैंड सीरीज में युवाओं को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा और उनकी प्रतिभा की पहचान भी होगी.