Ravichandran Ashwin ने टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मुरलीधरन की बराबरी की
Ravichandran Ashwin: भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त दे दी है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ओर से रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई.
By ArbindKumar Mishra | October 1, 2024 10:17 PM
Ravichandran Ashwin: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाया. ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इसके साथ ही उन्होंने अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अश्विन ने कई दिग्गज गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया. अश्विन टेस्ट मैच में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले गेंदबाज हो गए हैं. टेस्ट में अश्विने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बन चुके हैं. अश्विन के अलावा श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बन चुके हैं.
टेस्ट मैचों में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार
पहले टेस्ट में अश्विन ने 113 रनों की शतकीय पारी खेलकर न केवल भारत को जीत दिलाई थी, बल्कि टीम इंडिया को शर्मनाक हार से बचा भी लिया था. पहले टेस्ट मैच में 144 के स्कोर पर भारत के 6 विकेट गिर गए थे. लेकिन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 99 रनों की साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को 376 रन तक पहुंचाया. फिर गेंदबाजी में पांच विकेट भी चटकाए.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी अश्विन ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. पहली पारी में उन्होंने दो और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए. इस तरह दो मैचों की सीरीज में अश्विन ने 10 विकेट और एक शतक जमाया.