कालजयी! 7 घंटे 53 मिनट में सर जडेजा ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Ravindra Jadeja Record at Lord's: लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा अकेले योद्धा की तरह लड़े और दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर भारत को जीत के करीब ले गए. उन्होंने पहली पारी में 82 और दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाए, कुल 7 घंटे 53 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे. बावजूद इसके भारत 22 रन से हार गया और जडेजा अपनी तलवारबाजी सेलिब्रेशन नहीं कर पाए. हालांकि उन्होंने इस पारी से ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए.

By Anant Narayan Shukla | July 15, 2025 1:31 PM
an image

Ravindra Jadeja Record at Lord’s: सारे सूरमाओं को वीरगति, बस एक सिपाही लड़ता रहा. ‘क्रिकेट का मक्का’ लॉर्ड्स में जडेजा ने इन लाइनों को ही साबित किया. एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी क्षमता साबित की और दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक लगाए. हालांकि वह अपनी मशहूर ‘तलवारबाजी’ सेलिब्रेशन नहीं कर पाए, क्योंकि भारत 22 रन से हार गया और एक ऐतिहासिक जीत से चूक गया. लॉर्ड्स में 7 घंटे और 53 मिनट तक की अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी. पहली पारी में उन्होंने 207 मिनट तक क्रीज पर बिताते हुए 82 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में जडेजा ने 266 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. जडेजा अंत तक नाबाद रहे, जबकि उनके सामने ही सब के सब पवेलियन लौटते रहे और भारत 193 रन के लक्ष्य के सामने 170 रन ही बना सका. 

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का लॉर्ड्स टेस्ट में अकेले दम पर किया गया संघर्ष भले ही टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाया, लेकिन उन्होंने अपने नाम ऐतिहासिक उपलब्धियां जरूर दर्ज कर ली. जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे किए और इस खास क्लब में ऋषभ पंत, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, कपिल देव, शाकिब अल हसन और शॉन पोलॉक जैसे दिग्गजों के साथ अपना नाम दर्ज करा लिया.

7000 रन और 600 से ज्यादा विकेट

361 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में जडेजा ने अब तक 7018 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का प्रदर्शन सबसे दमदार रहा है, जहां उन्होंने 83 टेस्ट में 3697 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 2806 रन दर्ज हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 515 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने टेस्ट में 326 विकेट, वनडे में 231 विकेट और टी20I में 54 विकेट हासिल किए हैं.

रवींद्र जडेजा इसके साथ ही 7000 रन और 600 विकेट का डबल पूरा करने वाले दुनिया के चौथे और भारत के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर बन गए. उनसे पहले यह खास उपलब्धि कपिल देव, शॉन पोलॉक और शाकिब अल हसन के नाम रही है. जडेजा के खाते में अब 361 मैचों में 7018 रन और 611 विकेट दर्ज हैं.

7000+ रन और 600+ विकेट वाले अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर

शाकिब अल हसन: 14,730 रन और 712 विकेट

कपिल देव: 9,031 रन और 687 विकेट

शॉन पोलॉक: 7,386 रन और 829 विकेट

रवींद्र जडेजा: 7,018 रन और 611 विकेट

लगातार चार फिफ्टी जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज

जडेजा इंग्लैंड में लगातार चार या उससे अधिक अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने हैं. इससे पहले ये कारनामा पंत (2021-25 के बीच) और गांगुली (2002) ने किया था. 1952 में वीनू मांकड़ के बाद जडेजा लॉर्ड्स में दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं. मांकड़ ने 1952 में भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में ओपनिंग करते हुए 72 रन बनाए और दूसरी पारी में 183 रन जड़े थे. 

SENA देशों में दोनों पारियों में फिफ्टी

इसके अलावा जडेजा ने मंसूर अली खान पटौदी, एमएस धोनी जैसे दिग्गजों की सूची में जगह बना ली है, जिन्होंने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए कई बार दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए हैं. जडेजा ने वीवीएस लक्ष्मण (28) को पछाड़ते हुए नंबर 6 या नीचे बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए 29वीं बार 50+ स्कोर किया. अब उनसे आगे सिर्फ कपिल देव (35) और एमएस धोनी (38) हैं.

इंग्लैंड इंडिया की मौजूदा सीरीज के तीन टेस्ट में उन्होंने 109 की औसत से 327 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक हैं और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 है. वह इस सीरीज में फिलहाल पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

गिल कमजोर, वहीं स्टोक्स जैसा कप्तान… भारत की हार पर माइकल वॉन ने छिड़का नमक

पुराना गया अब नया चाहिए, हार के बाद टीम इंडिया को किसकी जरूरत? नासिर हुसैन ने बताया

हूबहू! पहली बार यूं नहीं हारा भारत, लॉर्ड्स से पहले भी हुआ था ऐसा, तब सचिन और पाकिस्तान…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version